मकान मालिक को नशीला पदार्थ खिलाकर दो किरायेदारों ने आभूषण और नकदी किया हाथ साफ

भवन मालिक के परिवार व किरायेदारों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस दौरान शातिरों ने घर से आभूषण व नकदी पर हाथ साफ किया है।

अपराध

हिमाचल प्रदेश के पांवटा-साहिब के भूपपुर में भवन मालिक के परिवार व किरायेदारों को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट की वारदात को अंजाम देने का मामला सामने आया है। इस दौरान शातिरों ने घर से आभूषण व नकदी पर हाथ साफ किया है। पुलिस के अनुसार मकान में दो दिन पहले आए दो किरायेदारों ने ही वारदात को अंजाम दिया।

शातिरों ने भवन मालिक के परिवार के पांच सदस्यों व चार किरायेदारों समेत कुल नौ लोगों को नशीले पदार्थ खिलाकर पहले अचैत किया और इसके बाद लूट की वारदात को अंजाम दिया। साथ ही रहने वाले दूसरे परिवार को सुबह इसकी जानकारी मिली। इसके बाद सभी लोगों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। वारदात के बाद डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।