2 बार का विश्व चैंपियन, खौफ से कांपते हैं विरोधी, अब यूक्रेन के खिलाफ जंग में बना पुतिन का सबसे बड़ा हथियार

Nikolai Valuev: यूक्रेन के साथ जारी युद्ध में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने देश में आंशिक सैन्य लामबंदी की घोषणा कर दी है। इस घोषणा के बाद से ही युद्ध में शामिल होने के लिए खिलाड़ियों को भी शामिल होने की अपील की है, जिसमें बिगफुट हंटर के नाम से मशहूर निकोलाई वैल्यूव को भी समन भेजा है।

  • देश के लिए सेना में भर्ती होगा पूर्व बॉक्सर

    देश के लिए सेना में भर्ती होगा पूर्व बॉक्सर

    सात फीट लंबे विशालकाय शरीर के साथ बिगफुट हंटर के नाम से मशहूर बॉक्सर निकोलाई जब रिंग में कदम रखते थे तो सूरमा मुक्केबाजों की हवा निकल जाती थी। दो बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन रह चुके रूस के निकोलाई दुनिया के सबसे लंबे बॉक्सर का भी खिताब पा चुके हैं। हालांकि चोट के कारण के उन्होंने 2009 में इस खेल को अलविदा कह दिया था। इसके बाद वह रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की पार्टी में शामिल होकर राजनीति में आ गए।

     

  • बॉक्सिंग रिंग में निकोलाई के आते ही कांप जाते थे विरोधी

    बॉक्सिंग रिंग में निकोलाई के आते ही कांप जाते थे विरोधी

    बॉक्सिंग रिंग में तो निकोलाई ने एक से बढ़कर एक मुक्केबाजों को धूल चटाई लेकिन अब वह एक ऐसी लड़ाई लड़ने जा रहे हैं जिसमें मौत भी निश्चित हो सकती है। दरअसल निकोलाई को यूक्रेन में तैनात होने के लिए राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सेना के लिए लड़ने के लिए बुलाया है। 49 साल के निकलाई भी इसके लिए पूरी तरह से तैयार हैं।

     

  • ​निकोलाई से पहले भी देश के खिलाड़ी सेना में हुए हैं शामिल

    ​निकोलाई से पहले भी देश के खिलाड़ी सेना में हुए हैं शामिल

    निकोलाई पहले रूसी खिलाड़ी नहीं हैं जो युक्रेन युद्ध में देश के लिए सशस्त्र में बल में शामिल हुए हैं। उनसे पहले पुतिन द्वारा आंशिक सैन्य लामबंदी की घोषणा के बाद एवर्टन के पूर्व फुटबॉलर दिनियार बिल्यालेटदीनोव को भी रूसी सशस्त्र बलों में लड़ने के लिए बुलाया गया है।

     

  • बॉक्सिंग और राजनीति के साथ फिल्मों में भी किया है अभिनय

    बॉक्सिंग और राजनीति के साथ फिल्मों में भी किया है अभिनय

    निकोलाई सिर्फ बॉक्सिंग रिंग और राजनीति में ही नहीं उन्होंने फिल्मों में भी अभिनय किया है। उन्होंने 2013 में चैनल 4 सीरीज ‘बिगफुट फाइल्स’ में अभिनय किया था। ऐसे में इस बॉक्सिंग चैंपियन को एक बार फिर मौका मिला है कि वह खुद को साबित करें।

  • यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए लड़ेंगे निकोलाई

    5/5

    यूक्रेन युद्ध में रूस के लिए लड़ेंगे निकोलाई

    रूस के लिए सेना में भर्ती होने को लेकर निकोलाई रूसी मैग्जिन इजवेस्तिया से बात करते हुए कहते हैं कि देश अभी युद्ध में शामिल है और सभी को एक समन मिला है। सवाल यह उठता है कि क्या मैं जाऊंगा? तो जवाब है बिल्कुल हां। हालांकि उससे पहले मैं अपने घर जाऊंगा और फिर अगले सप्ताह नामांकन कार्यालय को रिपोर्ट करूँगा।