पुलिस थाना ढली के तहत चमियाणा गांव में पुलिस ने पिकअप गाड़ी में सवार दो युवकों को चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवकों के कब्जे से दो ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस पता लगा रही है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आए। पुलिस आरोपियों के बैक वर्ड लिंक भी खंगाल रही है। पुलिस की पूछताछ में आरेपियों से चिट्टा माफिया से जुड़े कई अहम खुलासे हो सकते हैं। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ढली के पुलिस कर्मी ट्रैफिक चैकिंग पर चमियाणा के पास मौजूद थे तो पुलिस ने पिकअप गाड़ी में सवार दो युवकों के कब्जे से दो ग्राम चिट्टा बरामद किया गया। आरोपी युवकों की पहचान हरिश वर्मा एवं मनोज कुमार निवासी गांव कलाली जिला शिमला के रूप में हुई है। उधर, एसपी शिमला मोनिका भुटूंगरू का कहना है कि पुलिस चिट्टे के साथ पकड़े गए दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस के तहत केस दर्ज कर मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। एसपी ने लोगों से अपील की है कि अगर कहीं पर नशे का अवैध करोबार चल रहा है तो उसकी सूचना पुलिस को दें, सूचना देने वाले का नाम सार्वजनिक नहीं किया जाएगा। (एचडीएम)
ट्रैफिक नियम तोडऩे पर 682 गाडिय़ों के चालान
शिमला। पुलिस ने शिमला में यातायात नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। शिमला पुलिस ने शहर में विभिन्न जगहों पर नाकेबंदी के दौरान यातायात नियमों की अवहेलना करने पर 682 वाहनों के चालान किए गए। ट्रैफिक नियम तोडऩे पर किए गए चालानों का मौके पर निपटारा करके पुलिस ने जुर्माने के रूप में 2,11, 500 रुपये प्राप्त किए हैं। पुलिस ने 29 चालान बिना हैल्मेट के वाहन चलाने पर, 32 चालान बिना सेफ्टी बेल्ट के वाहन चलाने पर, बिना बीमा के वाहन चलाने पर 28 चालान, 30 चालान बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर, खतरनाक तरीके से वाहन चलाने पर तीन चालान, शराब के नशे में वाहन चलाने पर 21 चालान, 22 चालान वाहन चलाते समय मोबाइल का उपयोग करने पर किए गए हैं।