हिमाचल प्रदेश के सोलन जिला के दो युवा अपने टैलेंट को दिखाने के लिए मंच तलाश रहे थे और इस चक्कर में वो कुछ ऐसा कर बैठे कि अब दूसरों को मंच दे रहे हैं। सोलन शहर निवासी 23 वर्षीय वासु और विमुक्त ने हिमाचल प्रदेश में मेट्रो सिटी वाले ’’ओपन माइक कांसेप्ट’’ को शुरू करने की नई पहल की है।
द लोकल स्पैल के नाम से ये दोनों युवा पूरे प्रदेश में शो आयोजित करके लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए मंच मुहैया करवा रहे हैं। बीती शाम इसका आयोजन मंडी में पहली बार शुगर स्ट्रीट-द डेली डोज कैफे में किया गया। वासु और विमुक्त ने बताया कि इन्होंने पूरे प्रदेश के 16 प्रमुख शहरों में ओपन माइक कांसेप्ट को करने की ठानी है जिसमें से ये अभी तक 5 जिलों में इसे आयोजित कर चुके हैं।
द लोकल स्पैल में इन्होंने 16 कैटेगरी को शामिल किया है जिसमें गीत-संगीत, गाना-बजाना, कविताएं, कॉमेडी, आर्ट और अन्य प्रकार के टैलेंट वाले लोग भाग ले रहे हैं। इनका मुख्य मकसद लोगों को अपना टैलेंट दिखाने के लिए मंच मुहैया करवाना है।
मंडी में पहली बार हुए इस आयोजन में 18 परफॉर्मर मंच पर अपना टैलेंट दिखाने आए। परफॉर्मर सोनिया शाहनी ने बताया कि उनके पास अपने टैलेंट को दिखाने के लिए कोई मंच नहीं था। जब उन्हें द लोकल स्पैल के ओपन माइक कांसेप्ट के बारे में पता चला तो उन्होंने यहां आकर परफॉर्म किया। बता दें कि अभी तक द लोकल स्पैल 200 से ज्यादा लोगों को मंच मुहैया करवा चुका है।
मंडी में संपन्न हुए ओपन माईक कंसेप्ट में आरजे मिर्ची हाय राय, युवा गायक अनुराग वशिष्ठ और राजा सिंह मल्होत्रा सहित कई लोगों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई और इस प्रयास की सराहना की।