रूस में ठंड से कांप रहे थे यूएई के शेख, दोस्‍त पुतिन ने दिखाई दरियादिली, दे दी अपनी जैकेट, देखें वीडियो

Putin Gives Jacket To UAE President: रूस की ठंड से बेहाल संयुक्‍त अरब अमीरात के शासक शेख मोहम्‍मद बिन जायेद को व्‍लादिमीर पुतिन ने अपनी जैकेट दे दी। इसके बाद पुतिन ने दूसरी जैकेट पहनी। शेख मोहम्‍मद मास्‍को के दौरे पर पहुंचे थे। सोशल मीडिया में पुतिन की इस दरियाद‍िली की जमकर प्रशंसा की जा रही है।

putin-uae-Sheikh-Mohamed
पुतिन ने अपनी जैकेट यूएई के शासक को देकर दिखाई दरियादिली

मास्‍को: संयुक्‍त अरब अमीरात के शेख मोहम्‍मद बिन जायेद के रूस दौरे के बीच रूसी राष्‍ट्रपति व्‍लादिमीर पुतिन की दरियादिली ने सोशल मीडिया का दिल जीत लिया है। मंगलवार को बेहद गरम मौसम वाले देश यूएई के शासक शेख मोहम्‍मद दरअसल, अपने परंपरागत लिबास में रूस पहुंचे थे। मास्‍को में पुतिन के साथ बैठक के दौरान उन्‍हें ठंड लगने लगी। रूस की कड़ाके की ठंड में दोस्‍त की यह हालत देख पुतिन से रहा नहीं गया और उन्‍होंने अपनी जैकेट उतारकर शेख मोहम्‍मद को पहना दी।

इस पूरी घटना से जुड़ा वीडियो अब सोशल मीडिया में काफी पसंद किया जा रहा है। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुतिन यूएई के शासक को उनकी कार तक छोड़ने के लिए बाहर भी आए। वीडियो में शेख मोहम्‍मद पुतिन की जैकेट पहने नजर आ रहे हैं। पुतिन और शेख दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे हैं। यूएई के लोग अब पुतिन को इस दरियादिली के लिए धन्‍यवाद दे रहे हैं। इससे पहले शेख मोहम्‍मद ने यूक्रेन की जंग के बीच रूसी राष्‍ट्रपति से मुलाकात की। यूएई की मीडिया के मुताबिक दोनों ही नेताओं ने ओपेक प्‍लस के तेल के उत्‍पादन में कटौती के फैसले की तारीफ की।

अमेरिका तेल को लेकर बुरी तरह से सऊदी अरब पर भड़का
पुतिन और शेख ने दोनों ही देशों के रिश्‍तों को काफी अहम करार दिया और कहा कि यह क्षेत्र और दुनिया की स्थिरता के लिए एक महत्‍वपूर्ण कारक है। वह भी तब जब आज अंतरराष्‍ट्रीय रिश्‍तों में सभी तरह की कठिनाइयां आ रही हैं। पुतिन ने तेल कटौती पर हो रही आलोचना पर सफाई दी कि हमारा फैसला किसी के खिलाफ नहीं है। उन्‍होंने कहा कि हमारे कदम का उद्देश्‍य वैश्विक ऊर्जा बाजार में स्थिरता बनाना है ताकि सप्‍लाइ और डिमांड को संतुलित किया जा सके।

यूएई, सऊदी अरब और रूस ओपेक प्‍लस गठबंधन के सदस्‍य देश हैं। तेल के उत्‍पादन में कटौती के फैसले अमेरिका बुरी तरह से सऊदी अरब पर भड़का हुआ है। बाइडन ने तो खुलेआम सऊदी अरब को चेतावनी तक दे डाली है। ओपेक प्‍लस ने यह फैसला ऐसे समय पर किया है जब यूक्रेन युद्ध के बीच तेल की बढ़ती कीमतों से दुनिया बेहाल है। इससे लगातार महंगाई बढ़ रही है।