List Of RBI Designated Terrorists: रिजर्व बैंक ने एक नोटिफिकेशन में 10 व्यक्तियों को आतंकवादी घोषित करने की जानकारी दी है। केंद्रीय बैंक ने यह कदम UAPA के तहत उठाया है।
नई दिल्ली:रिजर्व बैंक ने हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर ए तैयबा और अन्य प्रतिबंधित संगठनों के कुल 10 सदस्यों के बारे में जानकारी मांगी है। इम्तियाज अहमद कंडू, शौकत अहमद शेख, बासित अहमद रेशी… ये उन लोगों में से हैं जिन्हें RBI ने ‘आतंकवादी’ घोषित किया है। अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम (UAPA) के प्रावधानों के तहत, RBI ने इन ‘आतंकियों’ से जुड़ी कोई भी जानकारी मांगी है। इनके नाम UAPA की चौथे शेड्यूल में भी लिस्ट किए गए हैं। इन लोगों में पाकिस्तानी नागरिक हबीबुल्लाह मलिक उर्फ साजिद जट, फिलहाल पाकिस्तान में रह रहा जम्मू कश्मीर के बारामूला का बासित अहमद रेशी, पाकिस्तान में रह रहा जम्मू कश्मीर के सोपोर का इम्तियाज अहमद कांडू उर्फ सजाद, पाकिस्तान में रह रहा जम्मू कश्मीर के पुंछ का जफर इकबाल उर्फ सलीम तथा पुलवामा का शेख जमील उर रहमान उर्फ शेख साहब शामिल हैं।
अन्य लोगों में पाकिस्तान में रह रहा श्रीनगर का बिलाल अहमद बेग उर्फ बाबर, पुंछ का रफीक नाई उर्फ सुल्तान, डोडा का इरशाद अहमद उर्फ इदरीश, कुपवाड़ा का बशीर अहमद पीर उर्फ इम्तियाज और पाकिस्तान में रह रहा बारामूला का शौकत अहमद शेख उर्फ शौकत मोची शामिल हैं।
इन 10 ‘आतंकियों’ के नाम जुड़ने के बाद सूची में कुल 48 नाम हो गए हैं। गृह मंत्रालय ने 4 अक्टूबर के नोटिफिकेशन में इन 10 को आतंकवादी घोषित किया था। MHA के अनुसार, ये सभी जैश-ए-मोहम्मद, हिज्बुल मुजाहिदीन, लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से जुड़े हुए हैं।
लश्कर के आतंकी को ग्लोबल टेररिस्ट घोषित करने में चीन का अड़ंगा
चीन ने पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी शाहिद महमूद को ग्लोबल टेररिस्ट की लिस्ट में डालने में अड़ंगा डाल दिया। संयुक्त राष्ट्र में भारत और अमेरिका की ओर से पिछले हफ्ते यह प्रस्ताव पेश किया गया था। चार महीने में यह चौथी बार है, जब चीन ने किसी पाकिस्तानी आतंकी को प्रतिबंधित सूची में डालने की कोशिश में रुकावट खड़ी की हैं। शाहिद कराची का रहने वाला है। उस पर आतंकी संगठन के लिए फंड जुटाने का आरोप है।