UBER ड्राइवर के व्यवहार ने जीता लोगों का दिल, सोशल मीडिया पर हो रही जमकर तारीफ

अगर वास्तव में कोई अनजान व्यक्ति के लिए दया दिखाता है तो लोग उसकी जमकर तारीफ करते हैं. बेंगलुरु में ऐसा ही ऐसी ही एक घटना सामने आई है जब टैक्सी चलाने वाली कंपनी उबर के एक ड्राइवर ने अपने यात्री पर दया दिखाई और वह सोशल मीडिया पर छा गया है.

uber-driver-kindness_63021cf39d7fc

बेंगलुरु में उबर के ड्राइवर ने गेस्ट की काफी मदद की

नई दिल्ली: आज के दौर में जब लोग अपने काम से मतलब रखते हैं, दूसरों के लिए दया दिखाना ऐसी बात है जिसकी ज्यादातर लोग अनदेखी करते हैं. एक्चुअली हर व्यक्ति इतना व्यस्त है कि वह दूसरों के लिए समय निकालना नहीं चाहता. अगर वास्तव में कोई अनजान व्यक्ति के लिए दया दिखाता है तो लोग उसकी जमकर तारीफ करते हैं. बेंगलुरु में ऐसा ही ऐसी ही एक घटना सामने आई है जब टैक्सी चलाने वाली कंपनी उबर के एक ड्राइवर ने अपने यात्री पर दया दिखाई और वह सोशल मीडिया पर छा गया है.
उबर की कैब में बेंगलुरु में यात्रा करने वाले शर्मा ने ड्राइवर के बारे में लिंकडइन पर एक बहुत मार्मिक पोस्ट लिखी है. उन्होंने कहा कि रवि नाम का उनका उबर ड्राइवर उनके पास आया और जब उसे पता चला कि वह रात में सोए नहीं है तो उसने सीट को इस तरह गिरा दिया जिससे कि हर्ष आराम से सो सकें.

हर्ष शर्मा ने सोशल मीडिया साइट पर आपने पोस्ट में लिखा, “जिस व्यक्ति को आप देख रहे हैं वह मेरा कोई रिश्तेदार या दोस्त नहीं है लेकिन एक बार मिलने के बाद अब वह मेरे लिए बहुत अजीज हो गया है.”

शर्मा ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, “रवि नाम के इस उबर ड्राइवर ने जब यह सुना कि मैं रात भर सोया नहीं हूं तो उसने मेरी मेरी सुविधा का पूरा ख्याल रखा. उन्होंने सीट को इस तरह डाउन कर दिया जिससे कि मैं आराम से लेट सकूं.” उन्होंने उसके बाद पूछा कि सर क्या आप नाश्ता करेंगे तो शर्मा ने कहा, मैंने जवाब दिया नहीं.

फिर उसने कहा कि आप आराम से सो जाओ. मैं एक अच्छे रेस्टोरेंट पर कार रोक कर आपकी नींद पूरी कराने की कोशिश करता हूं. 1 घंटे बाद उसने उन्हें जगाया. यह बहुत भीड़-भाड़ मेरा रेस्टोरेंट था, लेकिन उसने एक टेबल की व्यवस्था की. वह रेस्तरां सेल्फ सर्विस वाला था, लेकिन उसने मुझे मीनू ला कर दिया और दक्षिण भारतीय खाने की कुछ खासियत बताई.

इसके बाद दोनों ने उस रेस्तरां में खाना खाया. उबर ड्राइवर हर्ष के लिए एक कॉफी लेकर आया और कहा कि इससे नींद खुल जाएगी. उबर ड्राइवर रवि ने शर्मा को टेबल नहीं छोड़ने दिया. शर्मा ने लिखा, “मैं उनसे सिर्फ 1 घंटे पहले मिला था लेकिन वह बिल्कुल मुझे अपने बेटे की तरह प्यार कर रहे थे.”

उसके बाद शर्मा को तब बहुत आश्चर्य हुआ जब उनके टेबल पर दो और लोगों ने ज्वाइन कर लिया. ऐसा दिल्ली में नहीं होता. हर्ष ने लिखा, “50 साल के ऊपर ड्राइवर ने मेरे ऊपर जीवन भर ना मिटने वाली छाप छोड़ दी. मुझे इतना अच्छा महसूस हुआ कि मुझे लगा कि दुनिया में अभी इंसानियत जिंदा है. शर्मा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर ने उबर के ड्राइवर की काफी तारीफ की है.