यूको बैंक आरसेटी सोलन ने बनाया विश्व रिकॉर्ड

यूको बैंक आरसेटी सोलन का नाम वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स लन्दन में दर्ज किया गया l 23 मार्च 2021 शहीदी दिवस के उपलक्ष पर निफा संस्था के साथ मिल कर “संवेदना अभियान” के तहत यूको आरसेटी सोलन द्वारा जोनल हॉस्पिटल सोलन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया था जिसमे आरसेटी निदेशक रोहित कश्यप व आरसेटी स्टाफ़ गोपाल बंसल, किरण कश्यप, सरला वर्मा शामिल थे l इस शिविर को सोलन के युवाओं का भरपूर सहयोग मिला l इसी तरह के 1500 से ज़्यादा शिविर समस्त भारत में विभिन्न संस्थाओं द्वारा एक ही दिन में लगाए गए थे जिसमे लगभग एक लाख यूनिट रक्त इकठ्ठा किया गया l जो की एक विश्व कीर्तिमान स्थापित हुआ है व वर्ल्ड बुक ऑफ़ रिकार्ड्स में दर्ज किया गया है l

21 मार्च रविवार को काँगड़ा धर्मशाला में आयोजित सम्मान समारोह के दौरान हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल श्री राजेंद्र विश्वनाथ अरलेकर द्वारा यूको आरसेटी सोलन को विश्व रिकॉर्ड का प्रमाण पत्र दिया गया साथ में इंटरनेशनल लाइफ सेवर अवार्ड से भी सम्मानित किया गया इस समारोह में उपायुक्त काँगड़ा श्री निपुन जिंदल, पुलिस अधीक्षक श्री खुशहाल, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के राष्ट्रीय पर्यावरण समन्वयक श्री गोपाल आर्य, राधा स्वामी परौर के अध्यक्ष श्री मान चंद भी उपस्थित रहे l आरसेटी निदेशक रोहित कश्यप ने समस्त रक्तदाताओं का धन्यवाद किया जिन्होंने पिछले वर्ष इस रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया था व साथ में ये भी कहा की यूको आरसेटी सोलन आगे भी इसी तरह के समाज सेवा के कार्य व स्वरोजगार के प्रति अपनी सेवाएं देने के लिए सदैव तत्पर है l