यूको बैंक सोलन शाखा के पचास वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष पर आज ग्राहक सेवा समिति की बैठक का आयोजन नमस्तस्ये होटल, बाइपास, सोलन में किया गया | इस बैठक की अध्यक्षता अंचल प्रमुख श्री प्रदीप आनंद केसरी जी के द्वारा की गई। इस अवसर पर उन्होने संबोधित करते हुये कहा कि यूको बैंक सोलन शाखा पिछले पचास वर्षों से सोलन शहर में सेवाए प्रदान कर रही है |इस समय सोलन जिले में 31 शाखाये कार्य कर रही है। उन्होंने यूको बैंक मे सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओ कि जानकारी भी दी। उन्होने ने यूको बैंक मे उप्लब्ध विभिन ऋण योजनाओ की विस्तृत जानकारी ग्राहको कओ प्रदान की | इस उपलक्ष्य पर ग्राहको को डिजिटल साउंड बॉक्स एवम ऋण स्वकृती पत्र भी वितरित किए गए। तत्पश्चात ग्राहकों से सुझाव लिए गए।
2023-02-24