उदयपुर आईटीआई को चार नए ट्रेडों का तोहफा, विद्यार्थियों के लिए राहत

लाहौल  घाटी के विद्यार्थियों को फीटर, पंप ऑपरेटर मेकेनिक, स्टेनोग्राफर के साथ मेकेनिकल डीजल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कुल्लू या दूसरे जिलों में जाने की जरूरत नहीं होगी।

उदयपुर आईटीआई लाहौल।

हिमाचल प्रदेश की लाहौल घाटी के युवाओं के लिए खुशखबरी है। घाटी के विद्यार्थियों को फीटर, पंप ऑपरेटर मेकेनिक, स्टेनोग्राफर के साथ मेकेनिकल डीजल का प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कुल्लू या दूसरे जिलों में जाने की जरूरत नहीं होगी। हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल ने लाहौल-स्पीति जिला के उदयपुर में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में चार नए ट्रेडों को शुरू करने के साथ ही आठ पदों को भरने के निर्देश भी दिए हैं। इसमें ग्रुप इंस्ट्रक्टर का एक, क्राफ्ट  ट्रेड इंस्ट्रक्टर के चार, इंग्लिश ड्राइंग और मेथ इंस्ट्रक्टर एक, कंप्यूटर लैब और आईटी लैब इंस्ट्रक्टर का एक, जूनियर ऑफिसर का एक पद भरा जाएगा।

पूर्व में यहां पलंबर, वेल्डर, स्विंग टेक्नोलॉजी, एसओटी, कोपा कंप्यूटर, इलेक्ट्रिीशियन, ड्राफ्ट्समैन सिविल, मोटर मेकेनिकल व्हीकल के साथ आठ ट्रेड रहे थे। अब चार ओर ट्रेडों को और मंजूरी  मिली है।उदयपुर पंचायत प्रधान लक्ष्मण ठाकुर, मड्ग्रां के हीर चंद, चिमरेट के प्रेम दासी, शकोली के संतोष कुमारी, त्रिलोकनाथ के दिनेश कुमार, बीडीसी  उपाध्यक्ष राकेश कुमार, जिप सदस्य महेंद्र ठाकुर, बीडीसी सदस्य दिनेश कुमार सहित कई पंचायत प्रतिनिधियों ने तकनीकी शिक्षा मंत्री डॉ. राम लाल मारकंडा का आभार जताया है। महेंद्र ठाकुर ने कहा कि इससे पूर्व लाहौल घाटी के युवाओं को औद्यौगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) में कई ट्रेड के प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कुल्लू और मंडी का रुख करना पड़ता था। औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) शमशी के उपनिदेशक और प्रधानाचार्य  सुनील शर्मा ने कहा कि उदयपुर आईटीआई को चार नए ट्रेड मिले हैं।