उदय चोपड़ा को देखकर या सोचकर भले आपको लगता हो कि वह एक फ्लॉप एक्टर या सिलेब्रिटीज़ हैं तो आप गलत हैं। कमाई और सम्पत्ति के मामले में वह अच्छे-अच्छों को मात देते हैं। ‘मोहब्बतें’ में नजर आ चुके उदय चोपड़ा की संपत्ति और नेटवर्थ हैरान करने वाली हैं। आज वह अपना 50वां बर्थडे मना रहे हैं।
बॉलीवुड के एक्टर उदय चोपड़ा आज 5 जनवरी को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। फिल्मी पर्दे पर कुछ ही फिल्मों में नजर आ चुके उदय चोपड़ा ‘मोहब्बतें’, ‘दिल बोले हड़िप्पा’, ‘कल हो न हो’, ‘धूम’ जैसी कुछ गिनी चुनी फिल्मों में साइड हीरो की भूमिका में नजर आ चुके हैं। बतौर एक्टर उदय चोपड़ा के करियर की बात करें तो यह बहुत ब्राइट नहीं दिखा, लेकिन कमाई और सम्पत्ति के मामले में वह अच्छे-अच्छों को मात देते हैं। उदय एक्टिंग के अलावा असिस्टेंट डायरेक्टर, प्रड्यूसर और स्क्रीनराइटर के तौर पर भी काम कर चुके हैं। ‘मोहब्बतें’ में नजर आ चुके उदय चोपड़ा की संपत्ति और नेटवर्थ हैरान करने वाली हैं।
बॉलीवुड के लेजंड डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे
मुंबई में 5 जनवरी 1973 को जन्मे उदय चोपड़ा बॉलीवुड के लेजंड डायरेक्टर यश चोपड़ा के बेटे हैं। मुंबई में शुरुआती पढ़ाई करने के बाद वह लॉल एंजिलिस में शिफ्ट हुए, जहां यूनिवर्सिटी ऑफ कैलिफोर्निया में एडमिशन लिया। वहां से ग्रैजुएशन करने के बाद वह मुंबई लौटे फिल्मों में अपना करियर आजमाया। उदय ने अपने करियर की शुरुआत अपने पिता की ही फिल्मों (लम्हें, परम्परा, डर) से बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी।
यशराज फिल्म्स के मालिक और मैनेजर
उदय चोपड़ा भले पर्दे पर एक लीड एक्टर के तौर पर सामने न आए हों, लेकिन वह इंडस्ट्री के सक्सेसफुल लोगों में से एक हैं। हालांकि, उदय को लेकर उनके इर्द-गिर्द हमेशा कई तरह के सवाल घूमते रहे हैं। एक्टर, डायरेक्टर और प्रड्यूसर के अलावा उदय कई अलग बिजनस का भी हिस्सा हैं। अपने भाई आदित्य चोपड़ा के साथ वह वाईआरएफ एंटरटेनमेंट ( YRF Entertainment) और यशराज फिल्म्स (Yash Raj Films) के मालिक और मैनेजर भी हैं।
उदय एक कॉमिक बुक कंपनी के भी हैं मालिक
इसके अलावा उदय एक कॉमिक बुक कंपनी (Yomics World) के मालिक हैं, जो यशराज फिल्म्स स्टूडियोज़ का ही एक हिस्सा है। ये कॉमिक्स प्रिंट और डिजिटल प्लैटफॉर्म पर मौजूद हैं। यह उनके पिता यशराज की फेमस फिल्मों की ही कॉमिक क्रिएशन है जो हर उम्र के लोगों के लिए है। उदय चोपड़ा ने जुलाई 2012 में यॉमिका का उद्घाटन मुंबई में किया था।
हॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया है
उदय ने बॉलीवुड ही नहीं बल्कि हॉलीवुड में भी अपना हाथ आजमाया है। उन्होंने Grace of Monaco और The Longest Week नाम की दो हॉलीवुड फिल्मों को प्रड्यूस किया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उदय के नेट वर्थ की बात करें यह तकरीबन 50 लाख डॉलर (41 करोड़ 35 लाख 50 हजार के करीब) बताई जाती है।
उदय को पहचान पाना भी था मुश्किल
उदय नरगिस फाखरी के साथ रिलेशनशिप में रह चुके हैं। उनकी शादी की खबरें भी आने लगी थीं, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा हो न सका। पिछले साल उदय चोपड़ा मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आए थे। उनकी तस्वीरें जब सामने आईं तो लोग हैरान थे क्योंकि उन्हें पहचान पाना आसान नहीं था। वह पहले से काफी अलग और हेवी दिख रहे थे।