ठाकरे को बतौर मुख्यमंत्री तय राशि का भुगतान और भत्ते मिलते हैं। व्यवसाय और निजी निवेश से भी सीएम ठाकरे की कमाई हो जाती है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, सीएम ठाकरे सालाना 22 करोड़ की कमाई करते हैं और महीने में लगभग दो करोड़ कमा लेते हैं। इसके अलावा मुख्यमंत्री कई संस्थाओं और दान आदि में कमाई का मोटा हिस्सा खर्च भी करते हैं। निर्वाचन आयोग के चुनाव हलफनामे के मुताबिक उद्धव ठाकरे पर कर्ज समेत 15.50 करोड़ रुपये की देनदारियां भी हैं।
बात करें मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे की नेटवर्थ की तो, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वह लगभग 20 मिलियन डॉलर के मालिक हैं, यानी 145 करोड़ रुपये की कुल संपत्ति सीएम ठाकरे के पास है। उनकी कमाई का मुख्य जरिया बतौर राजनेता, बिजनेसमैन, एंडोर्समेंट और अन्य स्रोत हैं।