उदित नारायण: 10 सालों का संघर्ष, होटल में किया काम, सुसाइड का आया ख्याल, एक गाने ने बदल दी किस्मत

प्रसिद्धि मिल जाने के बाद हर कोई आपको जानने लगता है लेकिन उस प्रसिद्धि के लिए आपने क्या क्या संघर्ष किये इसकी कहानी कोई नहीं जानता. संघर्ष के दिनों में तो आपके टैलेंट को भी नज़र अंदाज कर दिया जाता है लेकिन जो काबिल लोग हैं वो किसी ना किसी तरह अपनी पहचान बना ही लेते हैं. 90 के दशक के सुप्रसिद्ध गायक उदित नारायण की कहानी भी कुछ ऐसी ही है.

तो चलिए आज उनके जन्मदिन पर जानते हैं उनके जीवन से जुड़ी कुछ बातें :

गायकी के लिए बदला अपना नाम

Udit Narayan Shocked By Shravan Rathod’s Death Says He Had Called Me From Kumbh MelaTwitter

उदित नारायण 90 के दशक के वो गायक हैं जिनकी महत्ता तब उतनी ही थी जितनी आज की पीढ़ी अर्जित सिंह जैसे गायकों को देती है. उनकी आवाज ने हर किसी को अपना दीवाना बना रखा था. एक समय था जब उन्हें दिलकश गानों का बेताज बादशाह माना जाता था. 1 दिसंबर 1955 को बिहार के सुपौल के एक मैथिली ब्राह्मण परिवार में जन्मे उदित नारायण आज 66 साल के हो गए हैं. एक गायक के रूप में भले ही उनको उदित नारायण के नाम से जाना जाता हो लेकिन उनका पूरा नाम उदित नारायण झा है.

होटल में गाते थे गाना

Udit NarayanTwitter

आज भले ही उदित नारायण किसी परिचय के मोहताज ना हों लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उन्हें खुद को साबित करने के लिए बहुत बुरे दिन देखने पड़े थे. उदित अपना पेट पालने के लिए होटल में गाना गाया करते थे. 1970 में नेपाल के रेडियो में लोक गायक के रूप में अपने सिंगिंग करियर की शुरुआत करने वाले उदित नारायण ने नेपाली फिल्म ‘सिंदूर’ से फिल्मों की दुनिया में कदम रखा था. हालांकि इससे उन्हें कुछ खास पहचान नहीं मिली थी.

भोजपुरी गाने ने ऐसे बदली किस्मत

Udit NarayanSocial Media

आज कई अवॉर्ड्स अपने नाम कर चुके उदित नारायण एक समय उस हीरे की तरह थे जिसे नकली पत्थर मान कर इधर उधर फेंक दिया जाता है. तभी तो उन्होंने करीब 10 सालों तक छोटे-मोटे समारोहों और होटल में गाना गा कर अपना गुजारा किया. इसके बाद उन्हें एक भोजपुरी गाने का ऑफर मिला. इसी फिल्म में गीत गाने के दौरान उदित की मुलाकात आनंद-मिलिंद से हुई. उन्होंने जब उदित नारायण की आवाज सुनी तो इस आवाज में उन्हें दम नजर आया. यहीं से उदित नारायण की किस्मत बदल गई. उन्हें कयामत से कयामत फिल्म में ‘पापा कहते हैं’ गीत गाने का मौका मिला और ये गाना सुपरहिट हो गया. इस गीत ने इतनी प्रसिद्धि पाई कि उदित रातोंरात स्टार बन गए. इसके बाद तो उदित नारायण ने कभी पीछे मुड़ कर नहीं देखा.

निजी जीवन में रहा कलेश

Udit NarayanTwitter

एक तरफ उदित नारायण को गायकी के क्षेत्र में प्रसिद्धि मिल रही थी तो वहीं दूसरी तरफ उनके निजी जीवन में उथल पुकथल मची हुई थी. उदित अपनी दो शादियों के कारण काफी समय तक सुर्खियों में बने रहे. उन्होंने पहली शादी रंजना नारयण झा से तो वहीं दूसरी शादी दीपा नारायण से की है. ये विवाद तब खड़ा हुआ था जब उदित नारायण ने अपनी पहली शादी से इनकार कर दिया था. इसके बाद उनकी पहली पत्नी रंजना ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपनी शादी की तस्वीरें दिखाई. इसके बाद तो उदित को अपनी पहली शादी का सच बताना ही पड़ा.

जब आया था सुसाइड का ख्याल

Udit NarayanFacebook

उदित नारायण के जीवन में एक समय ऐसा भी आया था जब वह मौत के डर से मौत को ही गले लगाने की बात सोचने लगे थे. करण जौहर की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के गानों ने उदित नारायण को फिर से एक बार हिट कर दिया था. लेकिन इनकी ये कामयाबी इंके लिए भारी तब पड़ने लगी जब उदित को धमकी भरे कॉल आने लगे. उन्हें फोन कर के काम छोड़ने या फिर पैसे देने की मांग की जा रही थी. एक इंटरव्यू के दौरान उदित ने ही बताया था कि धमकी भरे इन फोन कॉल्स का सिलसिला 1998 से 2019 तक चलता रहा. उन्हें इन वर्षों के दौरान हर महीने कॉल्स आते थे. उदित का कहना था कि किसी ने उनके नाम की सुपारी दी थी. इन धमकी भरे फोन कॉल्स ने उदित को इतना परेशान कर दिया था कि वह सुसाइड के बारे में भी सोचने लगे थे.

उदित अब तक अपनी गायकी के दम पर 4 बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीत चुके हैं. इसके साथ ही उन्हें 2009 में पद्म श्री और 2016 में पद्म विभूषण अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.