Giant UFO Shaped Cloud: तुर्की के बर्सा (Busra) शहर में गुरुवार को यूएफओ (UFO) जैसा गुलाबी रंग का यह बादल नजर आया, जिसकी तस्वीरें और वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो गए। सूर्योदय के समय नजर आए बादल के बीच बड़े छिद्र जैसा आकार था। दावा किया गया कि यह अनोखा बादल लगभग एक घंटे तक दिखता रहा।
इस फॉर्मेशन को कहते हैं Lenticular Cloud
Courtesy: Twitter/@ByronJWalker
‘बीबीसी’ की एक रिपोर्ट में बताया गया कि यह एलियन्स का कोई जहाज नहीं, बल्कि ये एक सुपर रेयर क्लाउड फॉर्मेशन है। मतलब, बादल की एक बेहद ही दुर्लभ आकृति। इसे ‘लेंटिकुलर क्लाउड’ (Lenticular Cloud) के रूप में जाना जाता है, जिसका एक उदाहरण गुरुवार की सुबह तुर्की के बर्सा शहर में देखने को मिला। यह शहर पर्वत श्रृंखला से घिरा है, जो इस घटना को अधिक संभावना बनाता है।
कई लोगों को यह सब बड़ा ही जादुई लगा!
इस अद्भुत घटना के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर साझा की जा रही हैं। ट्विटर पर @ByronJWalker नाम के यूजर ने इस शॉकिंग नजारे की फोटोज और क्लिप पोस्ट कीं। उन्होंने कैप्शन में लिखा- तुर्की की एक असामान्य सुबह। एक दुर्लभ प्राकृतिक घटना का फुटेज, जिसे UFO लेंटिकुलर/स्पाइंग फोहन (Spying Foehn) क्लाउड कहा जाता है। तमामा यूजर्स इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। कुछ का कहना है कि यह बहुत ही जादुई नजारा था, तो कुछ ने कहा कि वहां एलियंस कुछ ना कुछ कर रहे हैं। जबकि कईयों ने तो इसे UFO बता दिया। बाकी आपकी क्या राय है? कमेंट में लिखें।