UGC NET 2022 City Intimation Slip Released: फेज 4 के लिए यह परीक्षा (UGC NET 2022 Exam) आयोजित की जा रही है.
UGC NET 2022 City Intimation Slip Released: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने UGC NET December 2021 के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप (UGC NET 2022 City Intimation Slip) जारी कर दिया है. उम्मीदवार जो भी UGC NET 2021 दिसंबर और जून 2022 (मर्ज किए गए सर्कल) फेज 4 के लिए शामिल हो रहे हैं, वे UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic पर जाकर सिटी इंटीमेशन स्लिप (UGC NET 2022 City Intimation Slip) चेक कर सकते हैं. यह सिटी इंटीमेशन स्लिप 12 और 22 अक्टूबर को आयोजित होनी वाली परीक्षा के लिए हैं.
इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक https://examinationservices.nic.in/examsys22 पर क्लिक करके भी अपना सिटी इंटीमेशन स्लिप (UGC NET 2022 City Intimation Slip) को भी चेक कर सकते हैं. 12 और 22 अक्टूबर को आयोजित होने वाली परीक्षा में एजुकेशन, भूगोल, उड़िया और तमिल विषय शामिल हैं. 12 अक्टूबर 2022 को परीक्षा केंद्रों की सीमित उपलब्धता के कारण अन्य चल रही परीक्षाओं के कारण उड़िया विषय (विषय कोड 23) में बैठने वाले उम्मीदवारों को दो स्लॉट में विभाजित किया गया है.
UGC NET 2022 City Intimation Slip ऐसे करें चेक
UGC NET की आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं.
होम पेज पर उपलब्ध advanced city intimation लिंक पर क्लिक करें.
लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें.
आपका केंद्र और शहर स्क्रीन पर दिखाई देगा.
सिटी चेक करें और पेज डाउनलोड करें.
आगे की जरूरत के लिए उसी की एक हार्ड कॉपी अपने पास रखें.