कोरोना वायरस का दूसरा चरण आरम्भ हो चुका है जो पहले वाले वायरस से भी शक्तिशाली है लेकिन इस दुसरे चरण के वायरस से भी घातक यूके का वायरस बताया जा रहा है जो सोलन की एक चिकित्सक में पाया गया है | जिसके बाद सोलन में हड़कंम्प मच गया है | पिछले कल सोलन में दर्जनों मामले कोरोना संक्रमण के आए है | इसे भी यूके स्ट्रेन से जोड़ कर देखा जा रहा है | फिलहाल चिकित्स्क लोगों को जागरूक कर रहे है कि वह चौकन्ने रहें और कोरोना संक्रमण से बचने के लिए आवश्यक नियमों का पालन करें | जिला स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्स्क मुक्ता रस्तोगी ने बताया कि सोलन में अभी तक 7873 लोग कोरोना संक्रमित हुए है जिसमें से अभी 673 लोग कोरोना पॉज़िटिव हैं | जिसमें से 656 संक्रमित रोगियों को घर में ही आइसोलेट किया गया है |
जिला स्वास्थ्य अधिकारी चिकित्स्क मुक्ता रस्तोगी ने जानकारी देते हुए बताया कि सोलन में यूके के नए कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है | जो पहले के वायरस से खाफी खतरनाक है | जो बहुत जल्दी लोगों को संक्रमण का शिकार बनाता है | इस लिए पहले से भी अधिक सावधानी रखने की आवश्यकता है | इस लिए सभी मास्क ज़रूर पहने और सोशल डिस्टेंसिंग ज़रूर रखें | उनहोंने कहा कि यूके का कोरोना स्ट्रेन बहुत जल्दी लोगों में फैलता है | इस लिए मतदान करते समय भी सोशल डिस्टेंसिंग रखना अति आवश्यक है | उन्होंने बताया कि सोलन में पिछले कल 167 मामले कोरोना संक्रमण के आए है | जिनके सम्पर्क में करीबन 200 लोग आए है | जिनका टैस्ट करवाया जा रहा है |