UKPSC Recruitment 2022: इस राज्य में लेखपाल और पटवारी पदों पर बंपर भर्ती, 90 हजार से भी अधिक होगी सैलरी

UKPSC Lekhpal/Patwari Vacancy 2022: जो इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं।

lekhpal and patwari bharti
UKPSC Recruitment 2022: लेखपाल पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों को 4 नवंबर तक का समय दिया जाएगा।

हाइलाइट्स

  • उत्तराखंड में लेखपाल/पटवारी पदों पर भर्ती।
  • ऑनलाइन करें आवेदन।
  • 563 पदों को भरा जाएगा।

Sarkari Naukri: उत्तराखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (UKPSC) ने पटवारी और लेखपाल पदों पर भर्ती (UKPSC Recruitment 2022) निकाली है। इस भर्ती के माध्यम से कुल 563 पदों को भरा जाएगा। जो भी उम्मीदवार इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करना चाहते हैं वे ऑफिशियल वेबसाइट psc.uk.gov.in पर विजिट कर अपना ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि लेखपाल/पटवारी पदों पर भर्ती (UKPSC Lekhpal/Patwari Recruitment 2022) के लिए अप्लाई करने की आखिरी तारीख 4 नवंबर 2022 है। नीचे वैकेंसी के विषय में डिटेल जानकारी दी गई है।

UKPSC Lekhpal/Patwari Recruitment 2022 वैकेंसी डिटेल
कुल पद- 563

पटवारी- 391 पद
लेखपाल- 172 पद

उम्र सीमा
पटवारी पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 21 वर्ष से 28 वर्ष होनी चाहिए। वहीं लेखपाल पदों (UKPSC Lekhpal/Patwari Vacancy 2022) पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र सीमा 21 से 25 वर्ष होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

शैक्षिक योग्यता
जो भी उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं उनके पास मान्यता प्राप्त संस्थान से ग्रेजुएशन की डिग्री होना आवश्यक है। शैक्षिक योग्यता से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक कर भर्ती (Uttarakhand Lekhpal/ Patwari Recruitment 2022) का नोटिफिकेशन पढ़ लें।

इस लिंक से चेक करें भर्ती का नोटिफिकेशन
सैलरी
पटवारी और लेखपाल पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को सैलरी के रूप में 29,200 रुपये से 92, 300 रुपये दिए जाएंगे।
सिलेक्शन प्रोसेस
भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि पटवारी और लेखपाल पदों के लिए लिखित परीक्षा के आधार पर चयन किया जाएगा। लिखित परीक्षा केवल उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाएगी जो इस पद के लिए चयनित होंगे।
एप्लीकेशन फीस
इस भर्ती की सबसे खास बात यह है कि ऑनलाइन आवेदन के लिए किसी भी कैटेगरी के उम्मीदवार को कोई एप्लीकेशन नहीं देनी होगी।