यूक्रेन संकट: चंबा के संकल्प परिजनों को किया फोन, बोले- आसमान में उड़ते नजर आ रहे धुएं के गुबार

यूक्रेन से चंबा के संकल्प डालिया ने परिजनों से वहाट्सएप पर कॉल में कहा कि आवास के बाहर आसमान पर धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं। भारत सरकार के दूतावास से गुहार लगाई कि भारतीय विद्यार्थियों को निकालने के लिए तुरंत उचित प्रबंध किए जाएं।हिमाचल प्रदेश में चंबा जिले से एमबीबीएस करने इवानो फैकिवस्क हलसायका नेशनल यूनिवर्सिटी यूक्रेन गए संकल्प डालिया ने परिजनों से वहाट्सएप पर कॉल में कहा कि आवास के बाहर आसमान पर धुएं के गुबार उठते नजर आ रहे हैं। भारत सरकार के दूतावास से गुहार लगाई कि भारतीय विद्यार्थियों को निकालने के लिए तुरंत उचित प्रबंध किए जाएं। कहा कि वह जिस शहर में हैं, वह एयरपोर्ट से काफी दूर है। गोलीबारी की आवाजें नहीं आ रही हैं, लेकिन आसमान में धुएं के गुबार दिखाई दे रहे हैं। फिलहाल, वह सुरक्षित हैं। दुकानें बंद होने की आशंका है। खाने-पीने का सामान जमा कर लिया है। 

वहीं, उजग्रोथ नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस कर रहे चंबा के आयुष कुमार शर्मा ने बताया कि जहां वह हैं, वह जगह रूस के बॉर्डर से दूसरे छोर पर है। वहां अभी हालात इतने खराब नहीं हैं। शाम सात बजे बाद कर्फ्यूू लगा दिया गया है। दिन के समय लोग चहलकदमी कर रहे हैं, लेकिन उनके चेहरे पर युद्ध का डर भी साफ दिखाई दे रहा है। यूनिवर्सिटी सात दिन से बंद है। ऑनलाइन पढ़ाई हो रही है।