यूक्रेन और रूस के बीच जारी भीषण संघर्ष अब दसवें दिन में प्रवेश कर चुका है. नेटो ने रूस पर क्लस्टर बमों को इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है. इससे पहले रूस पर वैक्यूम बमों को इस्तेमाल करने से जुड़े आरोप भी लगाए गए थे.
इन सबके बीच जहां एक ओर रूसी सैन्य बेड़ा राजधानी कीएव की ओर बढ़ रहा है. वहीं, दक्षिणी यूक्रेन के खेरसोन शहर पर रूसी सेनाओं ने कब्जा कर लिया है और मारियुपोल शहर को लेकर लड़ाई चल रह है.
रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों को चेतावनी देते हुए कहा है कि रूस पर नए प्रतिबंध लगाकर स्थिति को और ख़राब न किया जाए.
लेकिन एक तरफ पुतिन ये चेतावनी देते हुए दिख रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रूसी सेना यूक्रेन की राजधानी कीएव पर कब्जा करने में परेशानियां महसूस करती दिख रही है. हालांकि, यूक्रेन के दक्षिण हिस्सों में रूसी सेना ने अपेक्षाकृत रूप से बेहतर बढ़त हासिल की है.