Darya Dugina Killing : अमेरिकी खुफिया आकलन के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने एक बार फिर हमले में यूक्रेन की भूमिका से इनकार किया है। पोडोलीक ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, ‘दुगिन जैसा कोई व्यक्ति यूक्रेन का टारगेट नहीं है।’
वॉशिंगटन/कीव : अमेरिकी खुफिया एजेंसियों का मानना है कि यूक्रेनी सरकार के एक धड़े ने अगस्त में मॉस्को के पास एक कार बम हमला करवाया था। इसमें रूसी पत्रकार दारिया दुगिन की मौत हो गई थी। दारिया रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के आध्यात्मिक गुरू अलेक्जेंडर दुगिन की बेटी थीं। अलेक्जेंडर दुगिन को पुतिन का दिमाग भी कहा जाता है और माना जाता है कि उन्होंने ही यूक्रेन युद्ध की रूपरेखा तैयार की थी। न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार हत्या में यूक्रेन की कथित भूमिका की जानकारी पिछले हफ्ते अमेरिकी सरकार के साथ शेयर की गई थी। इससे पहले रूस ने भी यूक्रेनी खुफिया एजेंसियों पर दारिया दुगिन की हत्या का आरोप लगाया था।
अल जजीरा की खबर के मुताबिक, खुफिया जानकारी साझा करने वाले अमेरिकी अधिकारियों ने यह खुलासा नहीं किया कि यूक्रेनी सरकार के किन तत्वों ने इस हमले को अंजाम दिया था अथवा क्या यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने इसका आदेश दिया था। 29 साल की दारिया दुगिन एक सरकारी रूसी टीवी चैनल में पत्रकार थीं। अगस्त में एक कार बम धमाके में उनकी मौत हो गई थी। रूस ने यूक्रेन पर इस हमले का आरोप लगाया था।
यूक्रेन ने कहा- दुगिन हमारा टारगेट नहीं
यूक्रेन की सरकार ने उस वक्त इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया था। अमेरिकी खुफिया आकलन के बारे में पूछे जाने पर जेलेंस्की के सलाहकार मायखाइलो पोडोलीक ने एक बार फिर हमले में यूक्रेन की भूमिका से इनकार किया है। पोडोलीक ने न्यूयॉर्क टाइम्स को बताया, ‘दुगिन जैसा कोई व्यक्ति यूक्रेन का टारगेट नहीं है।’ अखबार ने कहा कि अमेरिका की इस हमले में कोई भूमिका नहीं थी और न ही उसे पहले से इसके बारे में जानकारी थी।
‘जानकारी होती तो विरोध करता अमेरिका’
न्यूयॉर्क टाइम्स के अनुसार अगर अमेरिका को इस प्लान के बारे में पहले पता होता तो वह हत्या का विरोध करता। दुगिन के पिता अलेक्जेंडर दुगिन रूस के एक मशहूर राजनीतिक विश्लेषण हैं। पश्चिमी देशों का आरोप है कि दुगिन फासीवादी विचारधारा के कट्टर समर्थक हैं। पुतिन से दुगिन की नजदीकी के कारण अमेरिका और ब्रिटेन ने उन्हें पहले से ही प्रतिबंधित कर रखा है। वह पुतिन का समर्थन करने वाले यूनाइटेड वर्ल्ड इंटरनेशनल की संपादक हैं।