क्रेम नाम के इस कुत्ते को लोग मलवे से हटाना चाह रहे थे
Viral Video: जानवर भी हमारी तरह बेहद भावुक होते हैं. इंसान के साथ रह कर वो भी सुख-दुख के साथी बन जाते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है. ये वीडियो यूक्रेन का है. रूस के साथ चल रही है जंग के बीच मिसाइल अटैक में एक परिवार के सभी लोगों की मौत हो गई तो कुत्ता घर के मलबे पर बैठ कर रोने लगा. इस हमले में कुत्ते का मालिक नतालिया, उसके बच्चे वासिलिसा और इवान, उनकी दादी अल्ला और उनके दूसरे कुत्ते, जैक की मौत हो गई.
ये वीडियो बेहद भावुक कर देने वाला है. क्रेम नाम के इस कुत्ते को लोग मलबे से हटाना चाह रहे थे, लेकिन वो वहां हिलने से इंकार कर देता है. वो बेहद उदास है. वो अपने मालिकों के लिए मलबे के बीच चारों ओर देखता है जहां उसका घर हुआ करता था.
सभी की हुई मौत
बता दें कि बच्चों के पिता रूस से मुकाबला करने के लिए जंग के मैदान में थे. कहा जा रहा है कि उसने युद्ध में जाने से पहले क्रेम और अपने परिवार को दादी के घर छोड़ गया था ताकि पूरा परिवार एक साथ रह सके. निप्रो के मेयर फिलाटोव ने मीडिया को बताया, ‘आपने देखा कि हमले के बाद यहां बड़े गड्ढे हो गए हैं. दादी अल्ला, मां नताशा, उनकी बेटी वासिलिसा, 12 साल का बेटा इवान, 8 साल का एक और बेटा साथ में छोटा पालतू कुत्ता जैक सबकी मौत हो गई.’
हर तरफ तबाही
मध्य यूक्रेन के निप्रॉपेट्रोस प्रांत में शहर पर हुए हमले में कम से कम 25 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस बीच, लगभग 50 और घायल हो गए और अपार्टमेंट ब्लॉक, एक स्कूल, एक दुकान और कई प्रशासनिक भवनों सहित लगभग 60 इमारतें क्षतिग्रस्त हो गईं.
पुतिन का ऐलान
बता दें कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के चार क्षेत्रों को औपचारिक रूप से रूसी संघ में शामिल करने के लिए एक संधि पर हस्ताक्षर किए हैं. यूक्रेन के कब्जे वाले हिस्सों के विलय की घोषणा के लिए मास्को के भव्य सेंट जॉर्ज हॉल में क्रेमलिन द्वारा आयोजित समारोह में पुतिन ने इसकी घोषणा करते हुए कहा कि इन क्षेत्रों को रूस में शामिल करना “लाखों लोगों की पंसद है“ जिनका रूसी संघ के साथ साझा इतिहास रहा है.डोनेत्स्क, लुहांस्क, खेरसन और जापोरिज्जिया को रूस में शामिल करने की घोषणा की गयी है.