Umpire Bruce Oxenford: ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड एक हादसे का शिकार हो गए।
नई दिल्ली: अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड के साथ एक मैच के दौरान बड़ा हादसा हो गया। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू वनडे टूर्नामेंट में क्वींसलैंड और साउथ ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबले जारी थी। मैच की दूसरी पारी में बल्लेबाज का झन्नाटेदार शॉट सीधा उनके घुटने पर जा लगा। चोट इतनी जबरदस्त थी कि उन्हें आनन-फानन में मैदान से बाहर ले जाया गया। ऑक्सेनफोर्ड की जगह थर्ड अंपायर डोनावन कोच को मैदान पर बुलाया गया।
ऑस्ट्रेलियाई मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 62 वर्षीय अंपायर ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड का घुटना बुरी तरह इंजर्ड हैं। उन्हें अस्पताल ले जाया गया है। ब्रूस ऑक्सेनफोर्ड हाथों में अजीबोगरीब शील्ड पहनकर अंपायरिंग करने वाले पहले शख्स हैं। आईपीएल 2016 यानी 9वें एडिशन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात लायंस के बीच मुकाबले में उन्होंने ये सेफ्टी डिवाइस पहना था, जो तेज चोट से बचाने के लिए बनाई गई है। और इसे बतौर एक्सपेरिमेंट इस मैच में अंपायर को पहनाया गया था।
मैच की बात करें तो साउथ ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 8 विकेट खोकर 278 रन बनाए। जवाब में क्वींसलैंड 217 रन बनाकर सिमट गई। टीम पूरे 50 ओवर भी नहीं खेल पाई। 47वें ओवर में ही गेम ओवर हो गया।