थाना ऊना के तहत झलेड़ा स्थित एक निजी कंपनी में कार्यरत एक कैशियर कंपनी का कैश चुरा कर फरार हो गया है। मामले को लेकर कंपनी के मैनेजर ने फरार हुए कर्मचारी के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में कंपनी के असिस्टेंट जनरल मैनेजर तरसेम शर्मा ने बताया कि कंपनी में कार्यरत अमन रायजादा पिछले दो माह से कंपनी में काम पर नहीं आ रहा है। कंपनी के ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक अमन ने 1.97 लाख रुपये जमा नहीं करवाए हैं। इससे पहले भी अमन रायजादा को 35 हजार रुपये कैश की गड़बड़ी के चलते हेड ऑफिस नगरोटा बगवां कांगड़ा में दिसंबर माह में बुलाया गया, लेकिन हैड ऑफिस नहीं पहुंचा।
आरोप है कि अमन रायजादा बीच में एक बार झलेड़ा स्थित कार्यालय आया व पैसे जमा करवाने की बात भी कही, लेकिन पैसे जमा नहीं करवाए गए। इसके बाद फोन उठाना भी बंद कर दिया। मैनेजर तरसेम शर्मा ने बताया कि मैंने व कंपनी के अन्य कर्मचारियों ने भी उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन लगातार बहाने बना कर ध्यान भटकाने की कोशिश कर रहा है।
उधर, एएसपी ऊना प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।