ऊना 35 डिग्री, गर्मी से लोग बेहाल, आठ शहरों में 30 से ऊपर चढ़ा पारा

हिमाचल प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि के अलर्ट के बीच गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। मौसम विभाग ने शनिवार व रविवार को प्रदेश में बारिश व ओलावृष्टि को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था। न तो शनिवार को बारिश हुई, न ही रविवार को बारिश हुई। रविवार को दिनभर मौसम साफ रहा। ऊना में अधिकतम तापमान 35.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। 21 और 22 मार्च को प्रदेश में मौसम साफ रहने की आशंका है। 23 मार्च को दोबारा प्रदेश के कई क्षेत्रों में मौसम खराब रहने का पूर्वानुमान है। रविवार को बिलासपुर में अधिकतम तापमान 34 डिग्री, कांगड़ा में 31.4 सुंदरनगर 33.5, भुंतर 30.5, धर्मशाला में 31, हमीरपुर 32.5, नाहन 30.8, सोलन 31.7, शिमला 25.0, कल्पा 17.8, डलहौजी 15.3 और केलांग में 12.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग में सोमवार और मंगलवार को मौसम के साफ रहने का अनुमान लगाया है।