थाना हरोली के तहत पंडोगा में पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में पांच युवकों को 10.61 किलोग्राम चिट्टे सहित काबू किया है। पुलिस ने युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक हरोली पुलिस की टीम मंगलवार शाम को पंडोगा में यातायात चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार बाइक पर सवार तीन युवक पुलिस को देख भागने की कोशिश करने लगे। जिन्हें पुलिस ने कुछ दूरी पर काबू कर लिया। तलाशी लेने पर पुलिस ने युवकों से 5.17 ग्राम चिट्टा बरामद किया। आरोपियों की पहचान राजन सैनी, निवासी भदसाली, दलजीत सिंह निवासी लुधियाण व नवीन जसवाल निवासी सलोह के रूप में हुई है। पुलिस ने चिट्टे सहित तीनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।
वहीं दूसरे मामले में पुलिस ने पंडोगा बाजार में अमन कुमार व संदीप कुमार निवासी हमीरपुर को 5.44 ग्राम चिट्टे सहित काबू किया है। एसपी अर्जित सेन ने पुष्टि करते हुए बताया कि चिट्टे सहित पांच युवकों के खिलाफ मादक द्रव्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।