ऊना : ताले तोड़ शातिरों ने कैश व ज्वेलरी पर किया हाथ साफ

जनपद में पिछले लंबे समय से आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रही है। विभिन्न क्षेत्रों में हो रही चोरी की वारदातों से जिलावासी दहशत में है।

ताजा मामला थाना बंगाणा के तहत तलमेहड़ा का है। अज्ञात शातिरों ने 13 लाख रुपये के आभूषण समेत 45 हजार की नगदी पर हाथ साफ किया है। पुलिस ने मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस को दी शिकायत में सतीश कुमार निवासी तलमेहड़ा ने बताया कि सोमवार रात रोजाना की तरह पारिवारिक सदस्य अपने पुराने मकान में सो गए। मंगलवार सुबह उठने पर पाया कि नए मकान के कमरे में रखी अलमारी का दरवाजा खुला था। बेड का सामान भी बिखरा पड़ा था। बेटे के कमरे का दरवाजा खुला था और सामान बिखरा हुआ था। अलमारी को चैक करने पर देखा कि दो सैट मंगलसूत्र, टॉप्स, सोने के कड़े, नथ व टीका, चैनी, सिक्का, छह अंगुठी, तीन सोने की अंगूठी लेडीस, कड़ा चांदी व पायलें सहित 45 हजार की नकदी गायब थी।

सतीश कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों ने घर से करीब 13 लाख रुपये का सामान चुराया है। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी। डीएसपी हेडक्वार्टर अजय ठाकुर ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।