प्रदेश के अंब-अंदौरा से दिल्ली के लिए देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे।
हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा से दिल्ली के लिए देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलेगी। इस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को ऊना रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाएंगे। अंब अंदौरा से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन दोपहर 1:00 बजे रवाना होगी। मात्र 21 मिनट में ऊना रेलवे स्टेशन पर पहुंचेंगी। यहां दो मिनट रुककर 1:23 बजे दिल्ली के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन चंडीगढ़ 3:35 बजे पहुंचेगी। जबकि, अंबाला 4:13 बजे यात्रियों को पहुंचाएगी। दिल्ली में ट्रेन 6:25 बजे पहुंचेगी। अंब से दिल्ली तक का सफर इस ट्रेन के माध्यम से करीब साढ़े छह घंटे में पूरा होगा।