ऊना, 23 मई : कोविड-19 की तीन लहरों से गुजर चुका जिला ऊना आखिरकार सोमवार को कोविड-19 से मुक्त हो गया। अब जिला भर में कोविड-19 का कोई भी एक्टिव केस मौजूद नहीं है। रविवार को जांच के लिए भेजे गए करीब 13 सैंपल नेगेटिव पाए गए हैं। वही प्रशासनिक अधिकारियों ने जिला वासियों से एहतियात बरतते हुए कोविड-19 को पूरी तरह काबू में रखने की भी अपील की है।
गौरतलब है कि जिला भर में कोविड-19 के करीब 18714 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 18433 लोग रिकवर कर चुके हैं, जबकि कोविड-19 के चलते बीते 2 सालों में जिला भर में 279 लोगों की मौतें दर्ज की जा चुकी है। डीसी राघव शर्मा का कहना है कि कोविड-19 की तीसरी लहर के तमाम रोगियों को रिकवर कर लिया गया है। वर्तमान में जिला का पॉजिटिविटी रेट भी शून्य है और उसके साथ-साथ एक्टिव केस भी अब शून्य के आंकड़े पर आ पहुंचे हैं।
उन्होंने कहा कि यह बेहद सुखद है कि महामारी का कोई भी एक्टिव केस अब जिला में मौजूद नहीं है। उन्होंने कहा कि कोविड-19 का ओमीक्रोन वेरिएंट अभी भी सर्कुलेशन में है। लिहाजा जिला वासियों से अपील है कि वे कोविड-19 के तहत जारी की गई गाइडलाइन का पालन करते रहे।