ऊना: बसाल अग्निकांड प्रभावितों की मदद को बढ़ रहे हाथ, अब पीरनिगाह मंदिर कमेटी प्रवासियों को बांटी खाद्य सामग्री

जिला ऊना के बसाल में 14 और 15 अप्रैल की आधी रात को हुए अग्निकांड में प्रभावित हुए सौ प्रवासी मजदूरों के परिवारों को पीर निगाह मंदिर  कमेटी की तरफ से खाद्य सामग्री प्रदान की गई। मंदिर कमेटी की अध्यक्ष और पंचायत प्रधान शशि देवी की अध्यक्षता में पंचायत प्रतिनिधियों  और अन्य लोगों ने बसाल में जाकर प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। 
जानकारी के अनुसार  बसाल में 14 और 15 अप्रैल की मध्यरात्रि हुए भीषण अग्निकांड के पीड़ितों की मदद के लिए पीरनिगाह मंदिर कमेटी ने एक बार फिर से मदद को हाथ बढ़ाये है। आग से प्रभावित करीब एक सौ प्रवासी मजदूरों के परिवारों को पीर निगाहा मंदिर कमेटी की तरफ से खाद्य सामग्री प्रदान की गई है। जबकि इससे पहले भी मंदिर कमेटी द्वारा अग्नि पीड़ितों को दोबारा अपने आशियाने बनाने के लिए तिरपालें दी गई थी। इस बार पीर निगाह मंदिर कमेटी द्वारा अनाज और तेल के साथ साथ अन्य खाद्य सामग्री प्रदान की है, जिससे इन अग्निपीड़ितों को काफी हद तक राहत मिलेगी। इस दौरान मंदिर कमेटी की अध्यक्ष और पंचायत प्रधान शशि देवी, पंचायत प्रतिनिधि और एसएचओ ऊना सर्वजीत सिंह भी मौजूद रहे। पंचायत के पूर्व उप प्रधान सतनाम सिंह ने बताया कि इस अग्निकांड को लेकर सूचना मिली थी जिसके बाद पीड़ित परिवारों की मदद के लिए मंदिर कमेटी द्वारा आवश्यक कदम उठाते हुए खाद्य सामग्री प्रदान की गई है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी मंदिर कमेटी द्वारा अग्निकांड पीड़ितों की मदद में सामग्री प्रदान की गई थी।