नकली होलोग्राम व मार्का स्टीकर शराब मामले में मुख्य आरोपी गौरव मिन्हास को गिरफ्तार कर शनिवार ऊना अदालत में पेश किया गया। अदालत ने आरोपी को 5 दिन के पुलिस रिमांड पर भेजने के आदेश सुनाए हैं। पुलिस रिमांड के दौरान पुलिस नकली शराब मामले का पूरा पर्दाफाश करने के साथ-साथ अन्य संलिप्त लोगों तक भी पहुंच बनाएगी। सूत्रों की माने तो पुलिस ने मुख्य आरोपी संग ऊना के कुछ स्थानों पर दबिश देकर कुछ सामान को जब्त किया है, जिसको लेकर पुलिस चुप्पी साधे हुए हैं।
बता दें कि नकली शराब मामले में फरार चल रहे गौरव मिन्हास को दबोचने के लिए ऊना पुलिस की टीमें पालमपुर, पठानकोट और जम्मू में डेरा डाले हुए थी। इसी बीच गौरव मिन्हास शुक्रवार देर शाम को ऊना से दबोचा गया, जिसे शनिवार दोपहर को अदालत में पेश कर पांच दिन का रिमांड लिया गया। पुलिस रिमांड के दौरान नकली होलोग्राम व मार्का स्टीकर शराब समेत स्प्रिट के खेल का पूरा मामला सामने आएगा। साथ ही इस मामले से जुड़े सभी संपर्कों को खंगाला जाएगा।
गौरतलब है कि इस मामले में पहले से गिरफ्तार दो आरोपियों ने यह शराब गौरव मिन्हास से लेने की बात कही थी। इसके बाद से ही शराब व बोतल सत्यापन की तरफ पुलिस की जांच बढ़ी थी, लेकिन मामला उजागर होने के साथ ही गौरव भूमिगत हो गया था। मंडी में जहरीली शराब मामले में मुख्य आरोपी रहे गौरव मिन्हास जमानत पर चल रहा था। इस मामले में गौरव मिन्हास की पत्नी को पहले ही पुलिस जांच में शामिल कर चुकी है। हालांकि अब पुलिस गौरव मिन्हास से इस काले धंधे को लेकर पता लगाएगी।
उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ने बताया कि नकली शराब के मुख्य आरोपी को पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। जिससे गहनता से पूछताछ की जाएगी।