प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुबह पहुंचते ही 30 मिनट के लिए ठहर गया ऊना

14 अक्टूबर 2022

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुबह  पहुंचते ही 30 मिनट के लिए ठहर गया ऊना

ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह रोक दिया। इसके बाद  शह?
ऊना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने पर कुछ देर के लिए यातायात पूरी तरह रोक दिया |

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुबह ऊना शहर पहुंचते करीब 30 मिनट के लिए जिला मुख्यालय पूरी तरह से ठहर सा गया। विभिन्न सड़कों पर वाहनों की आवाजाही को पुलिस ने पूर्ण रूप से रोक दिया। इस कारण सड़कों पर सन्नाटा छा गया और पीएम का काफिला गुजरा। लोग भी पीएम के काफिले का इंतजार कर रहे थे, गाड़ी में गुजर रहे पीएम ने इंतजार कर रहे लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

पेखूबेेला से लेकर ऊना रेलवे स्टेशन और इंदिरा स्टेडियम तक पुलिस सुरक्षा व्यवस्था चौकस रही। हर 50 मीटर पर पुलिस जवान तैनात रहे। सुबह से ही पुलिस जवानों ने सड़क किनारे सख्ती रखी और किसी भी वाहन को पार्क नहीं हो दिया। मोदी के ऊना शहर पहुंचते ही वाहनों की आवाजाही रूक गई। उनके आगमन पर करीब 30 मिनट तक वाहन रूके रहे और जाम में वाहन फंसे रहे। इस दौरान मोदी की एक झलक पाने के लिए प्रशंसक जुटे रहे

लाल बत्ती चौक के पास भाजपा कार्यकर्ताओं ने मोदी काफिला के पास उनके समर्थन पर जोरदार नारेबाजी। पुलिस ने सभी वाहनों व लोगों केे कड़ी मशक्कत कर रोके रखा और सुरक्षित काफिले को गंतव्य तक पहुंचाया। रैली के दौरान ऊंचे भवनों के ऊपर जवान तैनात रहे और लगातार निगरानी करते रहे। एक दिन में पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की और यातायात समेत अन्य चीजें सुचारु बनाए रखा। उच्च पुलिस अधिकारियों की टीम ने बुधवार से ही ऊना में डेरा डाल दिया था।
उधर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण धीमान ने कहा कि कुछ देर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के चलते यातायात रोकना पड़ा। वीवीआईपी के गुजरने के बाद यातायात खोल दिया गया था। वहीं, पुलिस अधीक्षक अर्जित सिंह सेन ने कहा कि सभी के सहयोग से व्यवस्था चाक-चौबंद रही। मगर लोगों को असुविधा हुई हो तो उसके लिए खेद है।