27 मई देर रात जिला के बहड़ाला में फर्जी हॉलोग्राम व नकली लेबल पर लगी 45 पेटी शराब मामले में पुलिस ने आगामी कार्रवाई कर औद्योगिक क्षेत्र मैहतपुर स्थित एक बंद पड़ी फैक्ट्री के भवन से 375 पेटियां शराब की बरामद की है।
जानकारी के अनुसार देर शाम पुलिस ने रिमांड पर चल रहे आरोपियों की निशानदेही पर मैहतपुर में दबिश कर एक गोदाम में रखी पेटियों की गिनती शुरू कर दी थी। रविवार देर रात तक पुलिस द्वारा इन पेटियों की गिनती पूरी की गई।
गौरतलब है कि जिला पुलिस ने बहड़ाला में लिंक रोड़ पर नाके के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 45 पेटियां देसी शराब बरामद की थी। इस दौरान गाड़ी में सवार 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं पुलिस जांच के दौरान जिस कंपनी का लेबल लगी शराब पकड़ी गई थी, उसी कंपनी के एरिया सेल्ज मैनेजर ने बरामद शराब पर लगे लेबल और होलोग्राम को नकली करार दिया था। जिसके बाद पुलिस ने मामले में एक्साइज एक्ट के साथ आईपीसी की विभिन्न धाराओं को जोड़ दिया था।
वहीं पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों से रिमांड के दौरान पूछताछ की तो पुलिस के सामने कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने मैहतपुर स्थित औद्योगिक क्षेत्र से 375 पेटी देसी शराब बरामद की। वहीं मैहतपुर औद्योगिक क्षेत्र में कार्रवाई के दौरान पुलिस ने गोदाम के आस-पास के उद्योगों में लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी खंगाला। कहीं न कहीं इस मामले को लेकर अब पकड़ी गई शराब की 375 पेटियों के लेबल और होलोग्राम नकली होने का शक गहरा गया है।
अगर ऊना जिला में पकड़ी गई शराब की यह बड़ी खेप नकली पाई गई तो यह शराब माफिया के इरादों को नेस्तनाबूत करने का बड़ा मामला होगा। क्योंकि कुछ समय पहले ही मंडी में नकली शराब पीने से कुछ लोगों की मौत हो गई थी। अब पुलिस मामले की गहनता से जांच में जुट गई है और हर कदम फूंक-फूंक कर रख रही है।
एएसपी संजीव भाटिया ने बताया कि पुलिस ने 45 पेटी देसी शराब के साथ पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर ही अब 375 पेटी देसी शराब बरामद की गई है। एएसपी ने कहा कि अभी मामले में प्रारंभिक कार्रवाई चल रही है इसलिए इसमें कई बड़े खुलासे होने की आशंका है।
वहीं मैहतपुर की जिस बंद पड़ी फैक्ट्री के भवन में 375 देसी शराब की पेटी पुलिस ने बरामद की है, उस भवन के मालिक कर्मचंद ने कहा कि 16 मई को ही उन्होंने इस भवन को किराए पर दिया था। इन लोगों ने इस भवन में कोल्ड ड्रिंक बनाने की बात कही थी, लेकिन आज पुलिस के आने पर ही उन्हें पता चला है कि उनके भवन में भारी मात्रा में शराब रखी गई है।