ऊना की नाबालिग फेसबुक के दोस्त से मिलने पंजाब के तरनतारन पहुंच गई

 हिमाचल के ऊना (Una)जिला से लापता नाबालिग (Missing Minor) को पुलिस ने पंजाब के तरनतारन से ढूंढ निकाला है। यह 17 वर्षीय नाबालिग स्कूल (School) पढ़ने के बहाने घर से निकली थी और फिर वापस घर नहीं लौटी। बताया जा रहा है कि लड़की कुछ दिन पहले फेसबुक (Facebook) पर पंजाब के तरनतारन के भूरा कोहना निवासी एक युवक के संपर्क में आई थी और उसके बाद वह लड़के से मिलने उसके घर पहुंच गई थी। जिसके बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर लड़की की गुमशुदगी की रिपोर्ट (Missing Report) दर्ज की और पुलिस सीडीआर की मदद से मंगलवार रात को उक्त युवक के घर भूरा कोहना में दबिश देकर लड़की को बरामद करके अंब लाकर उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया।

बता दें कि नाबालिग अपने घर से शुक्रवार की सुबह स्कूल पढ़ने के लिए निकली थी, लेकिन शाम तक जब वापस नहीं लौटी तो घर में कोहराम मच गया। लड़की के परिजनों ने अपने स्तर पर भी उसे अपने जान पहचान वाले लोगों के यहां तलाश करने की कोशिश, लेकिन उसका कोई भी सुराग नही लग पाया। जिसके बाद नाबालिग के पिता ने शनिवार को पुलिस थाना अंब में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई है। उधरए थाना प्रभारी अंब आशीष पठानिया ने बताया कि पुलिस ने लड़की को तरनतारन से तलाश कर लिया है। बुधवार को उसके कोर्ट में बयान दर्ज करने के बाद उसे उसके परिजनों के हवाले कर दिया।