ऊना, 24 अगस्त : सदर थाना के तहत बसौली में एक दर्दनाक हादसा पेश आया है। यहां कार की टक्कर से डेढ़ वर्षीय प्रवासी बच्चे की मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में मृतक बच्चे के पिता डोमन चौधरी ने बताया कि वह गत दिवस अपने परिवार के साथ बसौली में कबाड़ इकठ्ठा करने गया हुआ था। इस दौरान बेटा बाबू सड़क किनारे कबाड़ के बोरे पर लेटा हुआ था। पीरनिगाह की तरफ से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दी। घायल बच्चे को क्षेत्रीय अस्पताल ले जाया गया, जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।
परिजनों का आरोप है कि बच्चे की मौत कार चालक द्वारा गलत तरीके से गाड़ी चलाने के कारण हुई। मामले की पुष्टि करते हुए एसपी अर्जित सेन ठाकुर ने बताया कि पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक बच्चे की पहचान बाबू वर्तमान निवासी लालसिंगी के रूप में हुई है। वहीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।