उपमंडल हरोली के तहत सलोह गांव में 32 वर्षीय युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के बाद अंतिम संस्कार को ले जा रहे शव को पुलिस ने रोक लिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर क्षेत्रीय अस्पताल ले गई, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। जिसके बाद परिजनों ने अंतिम संस्कार किया।
जानकारी के मुताबिक सुरेंद्र कुमार उर्फ शिंदु पुत्र स्वर्गीय मदल लाल निवासी सलोह की देर रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। सुबह परिजन बिना पुलिस को जानकारी दिए शव को अंतिम संस्कार के लिए श्मशान घाट निकल गए। इसी बीच हरोली पुलिस को युवक की संदिग्ध मौत होने की सूचना मिली। पुलिस ने शमशान घाट ले जा रहे शव को बीच में ही रोक दिया।
हरोली थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने मृतक के शव का बारीकी से मुआयना किया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए क्षेत्रीय अस्पताल भेज दिया। पोस्टमार्टम के दौरान शव पर एक छोटा-सा कट पाया गया है। बताया जा रहा है कि पारिवारिक विवाद के चलते सुरेंद्र कुमार की भाई के साथ धक्का-मुक्की हुई थी।
वहीं, मृतक की मां व भाई के अनुसार मंगलवार शाम को सुरेंद्र कुमार पेट में दर्द बता रहा था और बीपी डाउन होने की वजह से घर पर गिर गया। जिसे पहले भदसाली अस्पताल लेकर गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे क्षेत्रीय अस्पताल रैफर कर दिया, लेकिन युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया।
उधर, हरोली थाना प्रभारी सुनील सांख्यान ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारणों का पता लग पाएगा। वहीं पुलिस ने मृतक के घर का भी मुआयना कर लिया है। कोई सुसाइड नोट या अन्य आपत्तिजनक मटेरियल बरामद नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि पुलिस सभी तथ्यों को बारीकी से जांच कर रही है।