ऊना : सूखे खैर कटान की आड़ में हरे पेड़ों पर चली कुल्हाड़ी, 72 मौच्छे बरामद

उपमंडल बंगाणा की ग्राम पंचायत सुगडिय़ाल के गांव चराडा में वन विभाग ने खैरों के करीब 72 मौच्छे बरामद किए हैं। वन विभाग की शिकायत पर पुलिस ने मौच्छे कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि चालू वर्ष में चराडा में मलकियत भूमि से सूखे खैर कटान की परमिशन ली गई। गांव में दो ठेकेदार काम कर रहे थे। एक ठेकेदार अपना काम खत्म करके चला गया है। लेकिन दूसरा ठेकेदार ने सूखे खैर कटान की आड़ में हरे खैर के पेड़ों पर कुल्हाड़ी चला डाली। ठेकेदार ने हरे और सूखे खैर के करीब 72 बड़े स्तर के मौच्छे एक मकान के पीछे छिपा दिए। गुप्त सूचना पर फॉरेस्ट विभाग ने कार्रवाई करते हुए उक्त 72 के करीब खैर के मौच्छो को कब्जे में लिया।

जिला ऊना पर्यवेक्षक अधिकारी सुशील राणा ने कहा कि चराडा में खैर के 72 मौच्छे विभाग ने पकड़कर कब्जे में लिए है। जांच के बाद यह पता चलेगा कि किस ठेकेदार ओर कहा से यह खैर के पेड़ काटे गए है। बंगाणा फारेस्ट के रेंज ऑफिसर को इस मामले की गहनता से जांच के आदेश दिए है। उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस को दी गई है।