टैंकर ने पहले दो पिकअप को टक्कर मारी जिससे दोनों पिकअप सड़क पर ही पलट गई। वहीं एक कार पिकअप के नीचे आ गई जबकि एक अन्य कार को टैंकर घसीट कर करीब 100 मीटर दूर ले गया। इसके बाद टैंकर और कार पहाड़ी से टकराकर रुक गए।
कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर बड़ोग बाईपास में शमलेच के समीप बेकाबू टैंकर ने चार वाहनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों को चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल लाया गया। टैंकर ने पहले दो पिकअप को टक्कर मारी जिससे दोनों पिकअप सड़क पर ही पलट गई। वहीं एक कार पिकअप के नीचे आ गई जबकि एक अन्य कार को टैंकर घसीट कर करीब 100 मीटर दूर ले गया। इसके बाद टैंकर और कार पहाड़ी से टकराकर रुक गए। हादसे के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया।
इस हादसे के करीब तीन घंटे बाद इसी जगह और तीन कारें आपस में टकरा गईं। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस चौकी सपरून को दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी में अनुसार बड़ोग बाईपास पर कुमारहट्टी की ओर जाने वाली सड़क धंस गई। इसके चलते टनल के रास्ते को कुछ दिनों के लिए फोरलेन निर्माता कंपनी ने बंद कर दिया है और ट्रैफिक को दूसरी लेन में डायवर्ट किया है। बुधवार सुबह भी जब ट्रैफिक डायवर्ट था तो उस दौरान भी गाड़ियां आपस में टकराई। पहला हादसा करीब पांच बजे हुआ है। जब अनियंत्रित टैंकर ने कुमारहट्टी से सोलन की ओर आया तो शमलेच से थोड़ा पहले सोलन से कुमारहट्टी की ओर जा रही गाड़ियों को टक्कर मार दी। इससे काफी देर तक मौके पर जाम की स्थिति बनी रही। वहीं 8:00 बजे फिर तीन वाहन आपस में टकरा गए।
उधर, वाहन चालक भृगु ने कहा कि वह माता-पिता को लेकर चंडीगढ़ जा रहा था। जैसे ही यह शमलेच से थोड़ा आगे निकला तो टैंकर ने तीन गाड़ियों को टक्कर मार दी। राजेश ने कहा कि कुमारहट्टी की ओर से इस तरह का कोई साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है जिसमें यह बताया गया है कि एक लेन को बंद किया गया है। इससे भी ड्राइवर को गलतफहमी हो रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन अशोक वर्मा ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच कार्रवाई की।
सपरून बाईपास पलटी निगम की पिकअप
सपरूप बाईपास पर सुबह करीब नौ बजे निगम की पिकअप पलट गई। पिकअप शहर की ओर आ रही थी कि अचानक चालक नियंत्रण खो बैठा और पिकअप सड़क पर पलट गई। इससे चालक को चोटें नहीं आई लेकिन पिकअप का काफी नुकसान हो गया। इससे काफी देर तक वाहनों को यहां से निकलने में दिक्कतें भी आईं।