नालागढ़ रोपड़ रोड़ पर हायड्रा ट्रक दुकानों को तोड़ कर अंदर घुस गया। जिसके चलते तीन दुकानों को, भारी नुक्सान हुआ है। एक बैंक एटीएम भी, इसकी चपेट में आ गया है। सुखद बात यह रही कि, इस घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। दुकान मालिक यजु इंद्र बस्सी ने बताया कि, हादसा देर रात को हुआ। जिसमें प्रत्यक्ष दर्शियों ने बताया कि, ट्रक की स्पीड बहुत ज़्यादा थी। जिसके चलते ,चालक ट्रक पर नियंत्रण नहीं रख सका और ,अनियंत्रित हो कर वह दुकानों में जा घुसा ।
जिस कारण दुकानें पूरी तरह से टूट गई और ,उन्हें बेहद अधिक नुकसान हो गया है।आपको बता दें कि, जहाँ यह हादसा हुआ है ,उस जगह पर ,कुछ पुलिसकर्मी भी, गश्त लगा रहे थे,उन्होंने घटना स्थल से भाग कर, अपनी जान बचाई। गौर तलब है कि ,अगर दिन में यह घटना हुई होती तो, यह बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस ने गाड़ी चालक के खिलाफ, मामला दर्ज कर लिया,और आगामी जांच शुरू कर दी है