संगड़ाह, 08 अक्तूबर : जिला सिरमौर के उपमंडल संगडाह के नौहराधार में 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों की चार दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचल प्रदेश के जल शक्ति विभाग के चीफ इंजीनियर जोगिंदर सिंह चौहान ने किया। चार दिन तक चलने वाले टूर्नामेंट में जिला भर के 14 शिक्षा खंड के लगभग 1300 सौ बच्चे भाग ले रहे हैं। मुख्य अतिथि जोगिंदर चौहान ने झंडा लहराने के बाद परेड को सलाम दी।
उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि वह भी इसी नौहराधार स्कूल से पढ़े हैं। उन्होंने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले। इस मौके पर डिप्टी डायरेक्टर गुर जीवन सिंह,नायब तहसीलदार काकू राम, अधिशासी अभियंता मनीष शर्मा, पीटीएफ जिला प्रधान कल्याण नैगी, जिला महासचिव लक्ष्मण नैगी, बीईओ रामकिशन, PTF ब्लॉक प्रधान कमलेंद्र चौहान, सचिव रुप राज कमल, जोगिंदर चौहान चूड़ेश्वर समिति प्रधान, स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान राजेंद्र सिंह, आदि मौजूद रहे।
पहले दिन हुए मुकाबले में छात्रा वर्ग लम्बी कूद में पहला स्थान सुरला की नयना ,दूसरा स्थान शिलाई की किंजल, छात्र वर्ग में अनिल नौहराधार ने पहला स्थान पाया जबकि दूसरा स्थान हिमांशु पावटा ने पाया।, शॉटपुट में पहला स्थान अभय पोंटा, दूसरा स्थान सागर पोंटा, ने प्राप्त किया। छात्र वर्ग में नाव्या राजगढ़ प्रथम रही।