ऊना के पेखूबेला मैदान में चल रही अंडर-14 क्रिकेट प्रतियोगिता में चंबा टीम के कप्तान अंश ठाकुर ने दूसरा शतक जड़ दिया है। कांगड़ा टीम के खिलाफ 108 रनों की पारी अंश ने खेली। अंश की इस पारी की जिला सहित अब पूरे प्रदेश में प्रशंसा हो रही है। अंश ने अपनी पारी में 16 चौके लगाए। जबकि एक अन्य खिलाड़ी यमन शर्मा ने भी 56 रन की पारी खेली।
ग्राम पंचायत कियाणी से संबंध रखने वाले अंश ठाकुर ने अपने पहले मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया। पहली पारी में नाबाद नब्बे रन और दूसरी पारी में नाबाद 100 रन की पारी खेली और टीम को जीत दिलवाई। दूसरा मैच सोमवार से शुरू हुआ। जिसमें चंबा की टीम की शुरुआत भी अच्छी हुई।
गौरतलब है कि अंश शुरू से ही क्रिकेट का शौकीन रहा है। पिता ने भी अंश का हरसंभव सहयोग किया। पिता रवि ठाकुर ने बेटे की सहूलियत के लिए घर के ही समीप खेत में सीमेंटेड पिच तैयार की और चारों तरफ नेट लगवाया। अंश के इस प्रदर्शन से जिला में खुशी की लहर दौड़ गई है। पिता रवि ठाकुर जहां बेटे के इस प्रदर्शन से खुश है तो वहीं, माता राजेश्वरी देवी भी काफी खुश है। अंश नवमीं कक्षा का छात्र है। क्रिकेट में कुछ कर दिखाने का जूनून अंश को निखार रहा है।