प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत चौंतड़ा ब्लॉक में 2604 महिलाएं लाभान्वित

प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत चौंतड़ा ब्लॉक में 2604 महिलाएं लाभान्वित

बाल विकास परियोजना अधिकारी (सीडीपीओ) चौंतड़ा बीआर वर्मा ने बताया कि चौंतड़ा विकास खंड में प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के अंतर्गत 2604 महिलाओं को लाभान्वित किया जा चुका है। इस दौरान लाभान्वित महिलाओं को एक करोड़ 15 लाख 40 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई है। सीडीपीओ प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना के तहत आज चौंतड़ा स्थित पंचायत घर टिकरी मुशैहरा के प्रांगण में आयोजित खंड स्तरीय जागरूकता कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे थे।
उन्होने बताया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना दो की शुरुआत हुई है। जिसके तहत अब मां बनने वाली महिलाओं को पहले बच्चे पर दो किस्तों जिसमें पहली किस्त तीन हजार रुपये तथा दूसरी किस्त दो हजार रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी। इसके अलावा यदि दूसरा बच्चा बेटी पैदा होती है तो उसके जन्म पर 6 हजार रुपये की आर्थिक मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम समन्वयक राज कुमार ने प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना की विस्तृत जानकारी दी तथा इस योजना में हुए बदलावों बारे भी उपस्थित लोगों को अवगत करवाया। इस बीच वन स्टॉप सेंटर सखी बारे भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को जानकारी दी गई। वन स्टॉप सेंटर के माध्यम से पीड़ित महिला को आश्रय की सुविधा दी जाती है। इसके अलावा कानूनी सहायता, पुलिस, मेडिकल एवं मनोवैज्ञानिक परामर्श की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
इस मौके पर वृत पर्यवेक्षक लता देवी, कमला देवी, रीना देवी, सुधा कुमारी, चूड़ामणि, यशवन्त कुमार व विजय सिंह के अतिरिक्त आंगनबाड़ी कार्यकर्ता भी मौजूद रहीं।