उपमंडल नालागढ़ में आज 72 वे गणतंत्र दिवस पर इंटक प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बाबा के नेतृत्व में सैकड़ों ट्रैक्टरों पर बैठ किसानों ने नालागढ़ के ढेरोंवाल से लेकर नालागढ़ बाजार से होते हुए वापस ढेरोंवाल तक ट्रैक्टरों पर बैठ रैली का आयोजन किया गया और दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन का समर्थन करते हुए केंद्र सरकार द्वारा किसानों पर थोपे गए कृषि कानून को रद्द करने की मांग उठाई गई
जानकारी देते हुए इंटक प्रदेश अध्यक्ष हरदीप बाबा ने कहा कि आज 72 वे गणतंत्र दिवस पर जहां पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जा रहा है वही देश की राजधानी में पिछले लगभग 4 महीनों से देश के किसान केंद्र सरकार के काले कृषि कानून को रद्द करवाने के लिए डटे हुए हैं जो कि भारत के संविधान के लिए एक शर्मनाक बात है और साथ ही केंद्र सरकार की नीतियों पर भी सवाल उठा रहे हैं इसी कड़ी में आज नालागढ़ में भी सभी किसान भाइयों ने दिल्ली में डटे किसानों का हौसला बढ़ाने के लिए ट्रैक्टर रैली निकाली गई और साथ ही जो पुलिस द्वारा दिल्ली में किसानों के ऊपर लाठीचार्ज किया गया जो कि एक शर्मनाक घटना है और उसकी सभी निंदा करते हैं..