राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत महिलाओं को मिला आय वृद्धि का बेहतरीन अवसर

राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत जिला सोलन के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सरकार द्वारा अपनी आय में वृद्धि के लिए बेहतरीन अवसर मुहैया करवाया जा रहे हैं जिसके तहत सोलन के न्यू डीसी ऑफिस मैं स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को एक दुकान मुहैया करवाई गई है जिसमें वह अपने हाथों से बनाए उत्पादों को लगा कर बेच सकती है भारत सरकार  और प्रदेश सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए निरंतर  कार्य कर रही है। जिसके तहत जिला सोलन की महिलाओं को भी अपनी आय में वृद्धि के लिए बेहतरीन अवसर मिला है स्वयं सहायता समूह ममता ठाकुर ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि नवंबर माह से उन्हें डीसी ऑफिस में सरकार द्वारा दुकान उपलब्ध करवाई गई है जिसमें वह अपने हाथों से बने उत्पादों का विक्रय करते हैं ममता ठाकुर का कहना है कि जिला सोलन के सभी ब्लॉक की महिलाएं इस दुकान में अपना सामान लगाती है जिसकी वजह से उनकी आय में काफी वृद्धि भी हुई है