पाकिस्तान के केंद्रीय योजना एवं विकास मंत्री एहसन इक़बाल ने लोगों से देश के आर्थिक हालात में सुधार के लिए कम चाय पीने को कहा है.
एक वायरल वीडियो में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं क़ौम से ये भी अपील करूंगा कि हम चाय की एक-एक प्याली, दो-दो प्यालियां कम कर दें, क्योंकि हम जो चाय आयात करते हैं वो भी उधार लेकर आयात करते हैं.”
एहसन इक़बाल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई है.
रेहम खान ने ट्विटर पर लिखा, “पहले रोटी आधी, अब चाय भी कम कर दें? चाय पे कोई मज़ाक नहीं है जी.”