प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार मिले : डॉक्टर सिकंदर कुमार

हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारों को रोजगार मिले प्रदेश के जितने भी प्रोजेक्ट है वह कार्यान्वित हो , प्रदेश में क्वालिटी एजुकेशन बढ़े और किसानों को उनका हक मिले इसके लिए वह हमेशा प्रयासरत रहेंगे । यह जानकारी भाजपा के राज्यसभा सांसद डॉक्टर सिकंदर कुमार ने माता श्री नैना देवी के दरबार में दर्शन करने के उपरांत पत्रकारों को दी। राज्यसभा सांसद बनने के बाद सिकंदर कुमार पहली बार माता के दरबार में पहुंचे थे स्थानीय पुजारी वर्ग के द्वारा विधि विधान के अनुसार पूजा अर्चना करवाई गई।

मंदिर न्यास के द्वारा उन्हें माता की चुनरी और फोटो भेंट दी गई । पत्रकारों से बातचीत करते हुए और उन्होंने कहा कि मैं राज्यसभा सांसद बनने के उपरान्त पहली बार माता के दरबार में पहुंचे हैं। माता रानी का आशीर्वाद हम पर बना रहे और पूरे ब्रह्मांड में मातारानी रक्षा करें विश्व शांति बनी रहे। यही माता के दरबार में प्रार्थना की है । उन्होंने कहा कि राजनीति में आकर जनता की सेवा करना और गरीब जनता के उत्थान के लिए कार्य करना बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाना उनकी प्राथमिकता रहेगी।