प्रदेश विश्वविद्यालय में चपरासी के पद की भर्ती प्रक्रिया में दसवीं में 96.85 फीसदी/सीजीपीए लेने वाले अभ्यर्थी ने भी आवेदन किया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी श्रेणीवार मेरिट सूची में कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं।
हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में चपरासी के पद की भर्ती प्रक्रिया में दसवीं में 96.85 फीसदी/सीजीपीए लेने वाले अभ्यर्थी ने भी आवेदन किया है। विश्वविद्यालय की ओर से जारी श्रेणीवार मेरिट सूची में कई हैरान करने वाले तथ्य सामने आए हैं। प्रदेश में पढ़े-लिखे युवाओं के लिए बेरोजगारी किस तरह से गंभीर समस्या बन चुकी है, इसका अंदाजा चपरासी के 93 पदों के लिए आए आवेदनों में से तैयार की गई मेरिट सूची को देखकर लगाया जा सकता है।
विवि ने पद के लिए तय की न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं के प्राप्तांक के आधार पर मेरिट तैयार कर वेबसाइट पर अपलोड की है। अभ्यर्थियों को अपने दावे पेश करने के लिए 25 जून तक का समय दिया गया है। मेरिट को देखें तो इससे साफ होता है कि सरकारी क्षेत्र में रोजगार पाने के लिए कितनी प्रतिस्पर्धा है। मेरिट के अनुसार सामान्य अनारक्षित श्रेणी में दसवीं में मेरिट में 96.85 फीसदी, एससी (अनारक्षित) श्रेणी में 95.97 फीसदी, एसटी (अनारक्षित) श्रेणी में प्राप्तांक 88.46 फीसदी तक रहा है।
मेरिट में किस श्रेणी में क्या है अधिकतम प्राप्तांक
श्रेणी दसवीं में अधिकतम प्राप्तांक
सामान्य (अनारक्षित) 96.85-88.71
एक्स सर्विसमैन 86 फीसदी/सीजीपीए
सामान्य वर्ग पीबीडी 85.8
सामान्य डीएसपी 87
ईडब्लूएस 94
एससी(अनारक्षित) 95.97
एसटी(अनारक्षित) 88.46