बेरोजगारी ग्लोबल मुद्दा,सेना भर्ती मतलब अग्निवीर भर्ती ऐतिहासिक फैसला

बेरोजगारी ग्लोबल मुद्दा,सेना भर्ती मतलब अग्निवीर भर्ती इतिहासिक फैसला।जयराम ठाकुर ,,मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा अग्निविर देश को राष्ट्रवाद की तरफ ले जानें का इतिहासिक फैसला केंद्र सरकार का है ।उन्होंने सुंदरनगर में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा की बेरोजगारी एक ग्लोबल मुद्दा है और प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व का मुद्दा है ।।

मुख्यमंत्री ने कहा सरकार का अग्निवीर का फैसला बेरोजगारी की लड़ाई में बड़ा हथियार है और इस से बड़ी घोषणा सरकारनकी 10लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने की है जिसका हम स्वागत करते हैं ।उन्होंने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा की सेना में भरती को प्रदेश में मुद्दा बनाने का प्रयास किया गया लेकिन प्रधानमंत्री ने दो दिन में ही इसका जवाब दे दिया है ।

उन्होनेंकहा अग्निवीरो को सैनिकों की तरहां सभी सुविधाए di जाएंगी ।।उन्होंने कहा धूमल को टिकट या किसी को भी टिकट हाई कमान देगी मेरा काम रिवाज बदलाने का है जिसके लिए हम मेहनत कर रहे है ।।इसी के साथ उन्होंने कहा की मौजूदा समय में भाजपा की सरकार युवा है ,मंत्रियों में रिटायर होने बाला कोई चेहरा उम्र के लिहाज से नही है

,और विधायक भी एक आध ऐसा हो सकता है वैसे तो सभी युवा ही सरकार है ।।उन्होंने ops को लेकर कहा की केंद्र सरकारों के साथ इसको लेकर प्रदेश सरकार का एमओयू है ऐसे में जहां इसे लागू करने की बात कही है वहां भी ये लागू नहीं हो रहा तो फिर यहां कैसे लागू होगा बड़ा सवाल है ।।इस तरहां से मुख्यमंत्री ने आज सुंदर नगर में प्रधानमंत्री के रोजगार योजना और अग्निवीर भर्ती पर चर्चा की और इसका स्वागत किया