गुजरात दौरे के तीसरे दिन भावनगर पहुंचे अरविंद केजरीवाल ने यूनीफॉर्म सिविल कोड पर अपनी चुप्पी तोड़ी। केजरीवाल ने एक सवाल के जवाब में कहा कि बीजेपी की नीयत खराब है। बीजेपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इसे क्यों लागू नहीं करती है। केजरीवाल ने कहा कि चुनावों के बाद गुजरात की समिति भी घर चली जाएगी।
अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भावनगर पहुंचने पर यूनिफॉर्म सिविल कोड को लेकर बीजेपी पर हमला बोला। केजरीवाल ने मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर कहा कि बीजेपी की नियत खराब है। बीजेपी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में इस क्यों लागू नहीं करती है। केजरीवाल ने कहा कि चुनावों के बाद गुजरात की समिति भी घर चली जाएगी। केजरीवाल ने कहा संविधान के प्रावधान के अनुसार पूरे देश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू होना चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार लागू करे, लेकिन बीजेपी की नियत खराब है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी बीजेपी ने ऐसा किया था, चुनाव के बाद समिति घर चली गई। गुजरात में भी चुनाव के बाद समिति घर चली जाएगी। गुजरात सरकार ने प्रदेश में यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने का फैसला किया है। कैबिनेट ने यूनिफॉर्म सिविल कोड लागू करने के एक उच्च स्तरीय कमेटी बनाने का फैसला लिया है। इस कमेटी को गठित करने का अधिकार मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल को दिया है। सरकार के इस फैसले को गुजरात चुनावों से पहले मास्टर स्टोक माना जा रहा है।
आप में सामाजिक कार्यकर्ता राजू सोलंकी का स्वागत करते अरविंद केजरीवाल
आप से जुड़े राजू सोलंकी
इससे पहले अरविंद केजरीवाल के भावनगर पहुंचने पर सामाजिक कार्यकर्ता राजू भाई सोलंकी अपने ब्रजराज सोलंकी के साथ आप में शामिल हुए। इस मौके पर राजू भाई और उनके बेटे ने कहा कि वे केजरीवाल की नीतियों से प्रभावित होकर आम आदमी पार्टी में शामिह हुए। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजू भाई सोलंकी उनके बेटे का पार्टी में स्वागत किया है। केजरीवाल ने कहा कि आप देश की राजनीति बदल रही है। राजू भाई सोलंकी अभी तक 1000 अनाथ बेटियों की शादी करवा चुके हैं। राजूभाई सोलंकी कोली समाज से आते हैं। केजरीवाल आज भावनगर के गरियाधर में जनसभा करेंगे। गरियाधर विधानसभा सीट 2008 में डीलिमिटेशन के बाद बनी थी। तब से यहां पर बीजेपी का कब्जा है। यह सीट भावनगर जिले में आती है, लेकिन लोकसभा क्षेत्र अमरेली है। अभी यहां बीजेपी के केशुभाई नकराणी विधायक हैं। आम आदमी पार्टी ने इस सीट से सुधीर वाघाणी को टिकट दिया है।