सोलन, 28 मई : 2 जून को देश के सभी केवीके के वैज्ञानिक सहित 1200 प्रतिभागी जुटेंगे। नौणी विवि में भारत के कृषि विज्ञान केन्द्रों का 12वां राष्ट्रीय द्विवार्षिक सम्मेलन 2022 जून 1-2 को डॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी, सोलन में आयोजित किया जाएगा। माननीय केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मुख्य अतिथि के रूप में इस सम्मेलन का उद्घाटन करेंगें। हिमाचल प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर विशेष अतिथि के रूप में इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गुजरात के माननीय राज्यपाल आचार्य देवव्रत कार्यक्रम की अध्यक्षता करेगें। केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री सुश्री शोभा करांदलाजे भी इस कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के उप-महानिदेशक (कृषि विस्तार) डॉ. एके सिंह औरडॉ. यशवंत सिंह परमार औद्यानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालय, नौणी के कुलपति प्रोफेसर राजेश्वर सिंह चंदेल ने नौणी में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय सम्मेलन में पूरे देश से लगभग 1200 कृषि वैज्ञानिक है, जिसमें देश के हर जिले में स्थित कृषि विज्ञान केन्द्रों के अध्यक्ष, प्रसार शिक्षा निदेशक, अटारी के निदेशक, देश के विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपतियों, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद, नई दिल्ली के महानिदेशक एवं सभी उप महानिदेशक हिस्सा लेंगे।
नीति आयोग सहित देश के विभिन्न विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि भी इस दो दिवसीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। सम्मेलन का मुख्य विषय प्राकृतिक खेती रखा गया है क्योंकि आने वाले समय में इस कृषि पद्धति की ओर किसानों का रुझान और बढ़ेगा। इसके अतिरिक्त प्राकृतिक खेती की कम लागत से किसानों की आय बढ़ाने में मदद मिलेगी। इस सम्मेलन में देश के विभिन्न हिस्सों से आमंत्रित किसान भी अपना प्राकृतिक खेती का अनुभव साझा करेगें।