यूनियन बैंक अब देगा ज्‍यादा ब्‍याज, वाहन का थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम बढ़ा, ऐसे ही आठ बदलावों पर एक नजर

नया महीना आज से शुरू हो चुका है. इसी के साथ बैंकिंग और बीमा से जुड़े कुछ बदलाव भी लागू हो गए हैं. अगर आप एसबीआई, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और अमेरिकन एक्‍सप्रेस बैंक के ग्राहक या फिर किसी वाहन के मालिक हैं, तो ये बदलाव आपकी जेब पर सीधा असर डालेंगे.

देश के सबसे बड़े बैंक भारतीय स्‍टेट बैंक की होम लोन की ब्‍याज दर अब बढ़ गई है. एसबीआई ने अपने होम लोन एक्सटर्नल बेंचमार्क लेंडिंग रेट यानी ईबीएलआर को 40 बेसिस प्वाइंट से बढ़ाकर 7.05 फीसदी कर दिया है. वहीं आरएलएलआर 6.65 फीसदी प्लस सीआरपी होगा.

 Stock Market: उल्‍टे पैर भागे विदेशी पोर्टफोलियो निवेशक, मई में निकाले 45 हजार करोड़ रुपये

यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ग्राहकों को मिलेगा ज्‍यादा ब्‍याज
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग अकाउंट की ब्‍याज दरों में भी एक जून से बदलाव कर दिया है. जो खाताधारक 50 लाख रुपये बैलेंस रखेगा उसे बैंक अब 2.75 फीसदी वार्षिक दर से ब्‍याज देगा. इसी तरह 50 लाख से 100 करोड़ रुपये तक के जमा पर 2.90 फीसदी वार्षिक दर से बैंक ब्‍याज देगा. इससे ज्‍यादा रकम पर बैंक 3.1 फीसदी से 3.55 फीसदी वार्षिक दर से बैंक ब्‍याज देगा.

अमेरिकन क्रेडिट कार्ड होल्‍डर को देना होगा चार्ज
अमेरिकन क्रेडिट कार्ड होल्‍डर को किसी परचेज को ईएमआई में बदलने के लिए अब अतिरिक्‍त चार्ज देना होगा. प्‍वाइंट ऑफ सेल ईएमआई ट्रांजेक्‍शन पर एक जून से 99 रुपये और टैक्‍स लगना शुरू हो गया है. ये चार्जेज ऑनलाइन और इन पर्सन ट्रांजेक्‍शन पर लागू हुए हैं. अगर ग्राहक बड़ी खरीद को ईएमआई में बदलते हैं तो उन्‍हें 14 प्रतिशत वार्षिक की दर से ब्‍याज देना होगा.

थर्ड पाटी बीमा हो गया महंगा
आज से अगर आप वाहन का थर्ड पार्टी बीमा करवाते हैं, तो आपको ज्‍यादा प्रीमियम देना होगा. अब 1,000 सीसी से कम क्षमता के इंजन वाले चार पहिया वाहन के लिए 2,094 रुपये प्रीमियम चुकाना होगा जो पहले 2,072 रुपये था. 1000 से 1500 सीसी इंजन वाली कार के थर्ड पार्टी बीमा प्रीमियम में छह फीसदी की बढ़ोतरी हो गई है. अब  इसके लिए 3,416 रुपये देने होंगे. 75 सीसी बाइक का बीमा प्रीमियम 11 फीसदी बढ़ा है तो 150 से 350 सीसी बाइक का प्रीमियम 1193 से बढ़कर 1366 रुपये हो गया है.

एक्सिस बैंक ने बढ़ाई मिनिमम बैलेंस राशि
अर्ध शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में आज से बचत खाते में औसत मिनिमम बैलेंस राशि की सीमा को 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये या एक लाख रुपये टर्म डिपॉजिट कर दिया गया है. वहीं. लिबर्टी सेविंग अकाउंट के लिए यह सीमा 15,000 रुपये से बढ़ाकर 25,000 रुपये या डेबिट कार्ड से 25,000 रुपये खर्च कर दी गई है.

आईपीपीबी बैंक में एईपीएस शुल्‍क लागू
इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक यानी आईपीपीबी ने आधार सक्षम भुगतान प्रणाली यानी एईपीएस के लिए जारीकर्ता शुल्क लागू करने का ऐलान किया है. हर महीने तीन ईपीएस नि:शुल्‍क होगें. इसके बाद के ट्रांजेक्‍शन पर शुल्‍क लगेगा. ये शुल्‍क 15 जून 2022 से लागू होंगे. इसमें मुफ्त लेन-देने के बाद हर नकद निकासी या नकद जमा पर 20 रुपये और जीएसटी लगेगा. मिनी स्टेटमेंट लेन-देन पर 5 रुपये और जीएसटी देना होगा.

अब बिकेगा सिर्फ खरा सोना
अनिवार्य हॉलमार्किंग का दूसरा चरण 1 जून, 2022 से लागू हो गया है. पहले चरण में कवर किए गए 256 जिलों के अलावा दूसरे चरण में 32 नए जिलों में सोने के आभूषणों/कलाकृतियों की हॉलमार्किंग पूरी तरह से अनिवार्य कर दी गई है. इन 288 जिलों में केवल 14, 18, 20, 22, 23 और 24 कैरेट के सोने के आभूषण और कलाकृतियां अनिवार्य रूप से हॉलमार्किंग के साथ साथ ही बेची जाएगी.